रांची: पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि पिछड़ों को आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष जारी रखेगा. इसी क्रम में 28 अगस्त को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय महाधरना दिया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हों, इसके लिए बैठक कर लोगों से महाधरना में शामिल होने की अपील की जाएगी. इसी क्रम में 16 अगस्त को बैठक कर रणनीति बनायी जाएगी. महाधरना से पहले दुमका के गांधी मैदान में 25 अगस्त को महाजुटान होगा.
28 अगस्त को राजभवन के समक्ष होगा महाधरना
पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की पूर्व निर्धारित बैठक काली स्थान रोड स्थित डॉ दिलीप सोनी के आवास में रविवार को झारखंड के पूर्व मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष लालचंद महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए लालचंद महतो ने कहा कि राजभवन के समक्ष 28 अगस्त को महाधरना का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड के सभी 24 जिलों से अधिक से अधिक संख्या में पिछड़ा वर्ग के लोग आरक्षण की मांग को लेकर उपस्थित हों, इसके लिए झारखंड के सभी शेड्यूल जिलों में जाकर बैठक की जाएगी. पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की अगली बैठक 16 अगस्त को रांची में होगी.
25 अगस्त को दुमका के गांधी मैदान में होगा महाजुटान
झारखंड के पूर्व मंत्री सह पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लालचंद महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पिछड़ों का आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर जनसंख्या के अनुपात में 36 फीसदी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरक्षण की मांग को लेकर 25 अगस्त को दुमका के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में पिछड़ों का महाजुटान होगा.
आरक्षण की मांग तक जारी रहेगा संघर्ष
मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जब तक पिछड़ों का आरक्षण लागू नहीं कर दिया जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इसी के निमित्त 28 अगस्त को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है. इसकी तैयारी की जा रही है. बैठक का संचालन प्रदेश सचिव विक्रांत विश्वकर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन नौशाद आलम अंसारी ने किया.
16 अगस्त को होगी अगली बैठक
पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की अगली बैठक 16 अगस्त को रांची में होगी. काली स्थान रोड स्थित दिलीप सोनी के आवास पर बैठक आयोजित की जाएगी.
Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष लालचंद महतो, डॉ दिलीप सोनी, अरुण कश्यप, ललित चौधरी, अब्दुल खालिक, विक्रांत विश्वकर्मा, नौशाद आलम, दिनेश प्रजापति, शोएब अंसारी शकील अंसारी, नरेश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
-
पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की बैठक की ये हैं खास बातें
-
28 अगस्त को राजभवन के समक्ष महाधरना का आयोजन किया गया है.
-
पिछड़ों का आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर जनसंख्या के अनुपात में 36 फीसदी करने की मांग.
-
25 अगस्त को दुमका के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में पिछड़ों का महाजुटान होगा.
-
आरक्षण की मांग तक जारी रहेगा संघर्ष
-
16 अगस्त को पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की अगली बैठक रांची में होगी
-
काली स्थान रोड स्थित दिलीप सोनी के आवास पर बैठक आयोजित की जाएगी.