तेज हवा के बाद कई क्षेत्रों में प्रभावित रही बिजली

राजधानी में दोपहर बाद मौसम बदलने के साथ ही बिजली ठप पड़ गयी. तेज हवा ने शहर की बिजली व्यवस्था को थोड़ी देर के लिए प्रभावित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 12:16 AM

रांची. राजधानी में दोपहर बाद मौसम बदलने के साथ ही बिजली ठप पड़ गयी. तेज हवा ने शहर की बिजली व्यवस्था को थोड़ी देर के लिए प्रभावित किया. कई जगहों पर उच्च क्षमतावाले केबल्स में खराबी आने के बाद देर तक अंधेरा छाया रहा. इसमें शहर का पूर्वी डिवीजन शामिल रहा. सदाबहार चौक के पास 33 केवीए लाइन में फॉल्ट दर्ज किया गया. यहां पेट्रोलिंग कर जब आपूर्ति शुरू की गयी, तो लाइन थोड़ी देर में ही ट्रिप कर सिंगल फेज में कन्वर्ट हो गयी. वहीं, शहर के ओरमांझी-विकास इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कहीं लाइन ब्रेक डाउन हुई, तो कहीं जो बिजली गयी. खबर लिखे जाने तक रात नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. डिस्ट्रीब्यूशन लाइनें ट्रिप करने के चलते मोहल्ले में बिजली बाधित हो गयी. केदल और बीआइटी से मोहल्लों में भी काफी देर तक बिजली कटी रही. जिससे लोग काफी देर तक परेशान रहे. विभाग से बिजली की स्थिति की जानकारी लेते रहे.

Next Article

Exit mobile version