खराब लाइफ स्टाइल से होती है दिल की बीमारी

रेडियो धूम के शो धूम उलाला में आरजे समीर बुधवार को हृदय रोग विशेषज्ञ और हार्ट केयर क्लिनिक के संचालक डॉ वरुण कुमार शो का हिस्सा बने.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 12:32 AM

रांची. रेडियो धूम शो धूम उलाला में आरजे समीर बुधवार को हृदय रोग विशेषज्ञ और हार्ट केयर क्लिनिक के संचालक डॉ वरुण कुमार शो का हिस्सा बने. श्रोताओं ने दिल की बीमारी से संबंधित सवाल पूछे. डॉ वरुण ने बताया कि इस मामले में जागरूकता की बड़ी कमी है. दिल की बीमारी किसी को भी हो सकती है. यह बीमारी लाइफस्टाइल से संबंधित है. उन्होंने दिल की बीमारियों के रिस्क फैक्टर और किन लोगों को यह बीमारी होने के आसार ज्यादा होते हैं, इस बारे में बताया. मधुमेह, हाइपरटेंशन, उच्च रक्तचाप, हाई कोलेस्ट्रॉल, नशा, मोटापा, दिमागी तनाव पूर्ण जीवन शैली को इसका प्रमुख कारण बताया. हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट दो अलग-अलग परेशानियां हैं, जिसके बारे में भी बताया. डॉ वरुण ने बताया कि दिल की तीन नसें होती हैं, जो दिल की मांसपेशियों को रक्त सप्लाई करती हैं. इसमें किसी एक नस में 100% ब्लॉकेज हो जाती है, तो सीने में अचानक तेज दर्द होता है, जिसे हार्ट अटैक कहते हैं. उन्होंने सीटी कोरोनरी एंजियोग्राफी और नार्मल एंजियोग्राफी के बारे में भी बताया और साथ ही सीपीआर से जुड़ी अहम जानकारी रेडियो धूम के माध्यम से श्रोताओं से साझा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version