Loading election data...

Bad News: 61 हजार पारा शिक्षकों के लिए बुरी खबर, मानदेय के चार फीसदी बढ़ोतरी पर लगी रोक

राज्य के 61 हजार पारा शिक्षकों को झटका लगा है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने उनकी चार फीसदी वार्षिक बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है.

By Kunal Kishore | September 28, 2024 1:21 PM

राज्य के सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) के मानदेय में चार फीसदी की बढ़ोतरी पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है. शिक्षकों के मानदेय में इस वर्ष जनवरी में बढ़ोतरी की गयी थी. जिन शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी की प्रक्रिया पूरी हो गयी थी एवं उन्हें बढ़े हुए राशि के अनुरूप मानदेय का भुगतान किया जा रहा था, अगस्त के मानदेय में उनकी भी बढ़ोतरी रोक दी गयी है.

नियमावली में हर साल चार फीसदी मानदेय बढ़ोतरी का है प्रवाधान

झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा अब मानदेय बढ़ोतरी को लेकर मार्गदर्शन मांगा है. इस संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है. वित्त विभाग के मार्गदर्शन के बाद बढ़ोतरी के अनुरूप राशि दी जायेगी. झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली में शिक्षकों के मानदेय में प्रति वर्ष चार फीसदी की बढ़ोतरी का प्रावधान है. इसके अनुरूप वर्ष 2023 व वर्ष 2024 में शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी.

परियोजना ने इस बिंदु पर मांगा मार्गदर्शन

राज्य के पारा शिक्षकों के मानदेय में चार फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी उनके मूल मानदेय के आधार पर होगी या वार्षिक बढ़ोतरी के बाद निर्धारित मानदेय के आधार पर इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया है. उदाहरण स्वरूप अगर वर्ष 2022 में किसी पारा शिक्षक का मानदेय 10 हजार था, एक जनवरी 2023 को मानदेय में चार बढ़ोतरी हुई. अब वर्ष 2024 में एक जनवरी से मानदेय में बढ़ोतरी वर्ष 2022 के मूल मानदेय पर होगा या फिर वर्ष 2023 में बढ़ोतरी के बाद निर्धारित मानदेय के आधार पर. इस संबंध में नियमावली में स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है. इस कारण शिक्षा परियोजना ने मार्गदर्शन मांगा है.

10 फीसदी पर भी फंसा पेंच

सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली में वैसे पारा शिक्षक जो झारखंड शिक्षा पत्रता परीक्षा सफल नहीं है, उनके लिए आकलन परीक्षा का प्रावधान किया गया है. आकलन परीक्षा सफल होने पर शिक्षक के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होनी है. अब इस बढ़ोतरी का निर्धारण भी सरकार के मार्गदर्शन के बाद होगा.

राज्य में 61 हजार पारा शिक्षक

राज्य में 61 हजार पारा शिक्षक कार्यरत है. कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए शिक्षकों के लिए अलग-अलग मानदेय निर्धारित है.

क्या कहते परियोजना निदेशक

शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने कहा कि पारा शिक्षकों के मानदेय में चार फीसदी की बढ़ोतरी को लेकर मार्गदर्शन मांगा गया है. इस संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त होते हैं चार फीसदी बढ़ोतरी के साथ मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.

Also Read: विधानसभा चुनाव के दौरान CM हेमंत सोरेन और PM मोदी को मिलेगी विशेष सुरक्षा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भेजी रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version