Sarkari Naukri: झारखंड के युवाओं के लिए बुरी खबर, JSSC ने रद्द की 12 परीक्षाएं, पूरा डिटेल यहां देखें
झारखंड हाईकोर्ट की ओर से पारित आदेश की वजह से उसने परीक्षा कार्यक्रम को रद्द किया है. बता दें कि 16 दिसंबर 2022 को एक याचिका रमेश हांसदा एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य तथा संलग्न वाद की सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की नियोजन नीति को रद्द कर दिया था.
रांची, राणा प्रताप सिंह. रोजगार (Sarkari Naukri in Jharkhand) की चाहत रखने वाले झारखंड के पढ़े-लिखे युवाओं के लिए बुरी खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand State Service Commission – JSSC) ने पूर्व में घोषित 12 परीक्षाओं को रद्द (JSSC Exams Cancelled) कर दिया है. इस तरह प्रतियोगी परीक्षा के जरिये सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे युवाओं को झटका लगा है.
इस वजह से जेपीएससी ने रद्द की परीक्षा
इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) की ओर से पारित आदेश की वजह से उसने परीक्षा के कार्यक्रम को रद्द किया है. बता दें कि 16 दिसंबर 2022 को एक याचिका (SP(C) No. 3894/2021) रमेश हांसदा एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य तथा संलग्न वाद की सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की नियोजन नीति को रद्द कर दिया था.
30 जनवरी को कार्मिक विभाग ने जारी किये आदेश
इस फैसले के आलोक में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखंड ने 30 जनवरी 2023 को एक पत्र जारी कर कहा है कि निम्नलिखित 12 परीक्षाओं के लिए जारी विज्ञापनों को रद्द किया जाता है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन की पूरी सूची यहां देखें.
रद्द किये गये प्रतियोगिता परीक्षा का नाम और पदों की संख्या
-
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 – 956 पद
-
झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 – 1285 पद
-
झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2022 – 583 पद
-
झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा 2022 – 914 पद
-
तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 – 594 पद
-
झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 – 991 पद
-
झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा 2022 – 452 पद
-
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2022- 690 पद
-
झारखंड स्नातकोत्तर प्रशक्षिति शिक्षक (पीजीटी) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 – 3120 पद
-
झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 – 455 पद
-
झारखंड औद्योगिक प्रशक्षिण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2022 – 737 पद
-
झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 – 176 पद
11 हजार पदों के लिए आये थे 8 लाख आवेदन
युवाओं में इस साल रोजगार को लेकर काफी उत्साह था. 14 प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिये 11 हजार नियुक्तियां होनीं थीं. लेकिन, झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर 12 परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, जिससे प्रदेश के युवा बेहद निराश होंगे. बता दें कि इन 11 हजार पदों के लिए करीब 8 लाख लोगों ने आवेदन किये थे.
Also Read: Sarkari Naukri in Jharkhand, BCCL Recruitment 2021: झारखंड में सरकारी नौकरी करने का मिल रहा है मौका, भारत कोकिंग कोलफील्ड्स में निकली विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति
नियमावली बनने के बाद शुरू हुई थी 15 नियुक्ति प्रक्रिया
संशोधित नियमावली लागू होने के बाद जेएसएससी द्वारा 15 नियुक्ति प्रक्रियाएं शुरू की थी. इसमें से झारखंड साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा-2021 पूरी हो चुकी है. इस प्रक्रिया के तहत फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) में 63 पदों पर वैज्ञानिक सहायकों की नियुक्ति की गयी है. वहीं, रिम्स नियमावली के तहत ए ग्रेड नर्सों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन कर नियुक्ति की अनुशंसा की गयी.