Ranchi news : बड़ा तालाब के पानी से फिर आने लगी बदबू, लोग परेशान
पानी के ऊपर जम गयी है तेल जैसी मोटी परत. पानी का रंग एकदम हरा हो गया है. लोगों ने समस्या के स्थायी समाधान की मांग की.
रांची. राजधानी की हृदयस्थली में स्थित बड़ा तालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) के पानी से फिर बदबू आने लगी है. पानी के ऊपर तेल जैसी मोटी परत भी बैठने लगी है. पानी का रंग एकदम हरा हो गया है. इससे क्षेत्र के लोग एक बार फिर से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि पूर्व में भी जब पानी से बदबू उठी थी, तो कुछ दिनों के लिए घरों की खिड़कियों को खोलना भी मुश्किल हो गया था. ऐसे में दोबारा अगर वही हालत हुई, तो दुर्गापूजा का यह त्योहार खराब हो जायेगा.
ई-बॉल डाल रहा निगम, पर नहीं दिख रहा असर
बड़ा तालाब के बदबूदार पानी की सफाई के लिए निगम ने छत्तीसगढ़ की कंपनी का चयन किया है. कंपनी तालाब में ई-बॉल डाल रही है. अब तक दो फेज में कंपनी द्वारा आठ हजार करके 16 हजार ई-बॉल डाले जा चुके हैं. कंपनी का दावा है कि एक साल तक तालाब में 90 हजार ई-बॉल डाले जायेंगे. इस ई-बॉल से बैक्टिरिया पनपेंगे, जो तालाब में फैली गंदगी को चट कर जायेंगे.
एसटीपी लगाने से भी नहीं हो पाया सुधार
बड़ा तालाब में नाले का गंदा पानी नहीं गिरे, इसके लिए सेवा सदन के पास 8.20 करोड़ की लागत से एसटीपी का निर्माण किया गया है. पिछले 12 माह से तालाब में एसटीपी से फिल्टर होकर ही पानी गिर रहा है. लेकिन तालाब का पानी अब भी गंदा ही है. ऐसे में यहां पर संचालित हो रहे एसटीपी की कार्यशैली पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर तालाब में साफ पानी डाला जा रहा है, तो पानी दिन प्रतिदिन साफ होना चाहिए, यहां तो पानी की गुणवत्ता दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है