मेडिका हॉस्पिटल का बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न, डॉ रोहित व प्रिया बने विजेता
टूर्नामेंट में हॉस्पिटल के डॉक्टर, अधिकारी और लगभग 300 कर्मचारी शामिल हुए.
रांची. मेडिका हॉस्पिटल रांची में पिछले एक महीने से चल रहा बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न हो गया. टूर्नामेंट में हॉस्पिटल के डॉक्टर, अधिकारी और लगभग 300 कर्मचारी शामिल हुए. पुरुष सिंगल्स में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रोहित व महिलाओं में डायटीशियन प्रिया विजेता बने. पुरुष डबल्स में जॉनसन ब्रदर और अमर की जोड़ी विजेता, वहीं महिलाओं में प्रिया और स्मृति की जोड़ी विजेता बनीं. मिक्स डबल्स में जॉनसन ब्रदर और नूतन की जोड़ी विजेता बनी. इस अवसर पर एवीपी अनिल कुमार, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ गणेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.