रांची: बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-6 के तीसरे दिन पहला मुकाबला बिग शॉट्स और गोल्डन बुल्स के बीच खेला गया. बिग शॉट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए से छह ओवरों में 20 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. धीरज किंगर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मात्र एक रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए. गोल्डन बुल्स ने 2.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर एक बोनस अंक प्राप्त किया. गोल्डन बुल्स के यश गखड़ को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
दूसरा मैच पंजाबी पैंथर्स और खालसा किंग्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाबी पैंथर्स की टीम 27 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.खालसा किंग्स ने पांच गेंद शेष रहते मुकाबला एक विकेट से जीत लिया. नाबाद दस रनों की पारी और एक रन देकर चार विकेट हासिल करने पर गौरव अरोड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. तीसरे मैच में जेएमडी लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी है रांची सनराइजर्स की टीम ने बेहद रोचक मुकाबले में अंतिम गेंद तक संघर्ष किया परंतु 44 रन ही बना सकी और 2 रनों से मैच गंवा दिया. जेएमडी लायंस के मिलन गिरधर मैन ऑफ द बने.
अंतिम मैच हैकर बॉयज और गोल्डन ईगल के बीच खेला गया.हैकर बॉयज की टीम 37 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.गोल्डन ईगल की टीम ने 5.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की.गोल्डन ईगल के आयुष कठपाल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि वुडक्राफ्ट्स टूर्नामेंट का मुख्य प्रायोजक है. टूर्नामेंट के सभी मैच फ्लड लाइट्स में खेले जा रहे हैं. नरेश पपनेजा टूर्नामेंट में मुख्य कमेंटेटर और अश्विनी सुखीजा एवं विकास घई सहयोगी कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं. निखिल गिरधर एवं मयूर मुंजाल द्वारा टूर्नामेंट के सभी मैचों का क्रिकहीरोज ऐप से ऑनलाइन प्रसारण किया जा रहा है. स्कोरर की भूमिका कौशिक अरोड़ा संभाल रहे हैं.