बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग का मेगा ऑक्शन संपन्न
ऑक्शन में कुल 80 खिलाड़ियों पर विभिन्न टीमों की ओर से बोली लगायी गयी.
रांची. बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन सात का मेगा ऑक्शन किया गया. ऑक्शन प्रक्रिया गुरुनानक भवन परिसर में सीए पंकज मक्कड़, हर्षित गोयल, अमीषा मिढा और दीपाली अरोड़ा ने संपन्न करायी. ऑक्शन में कुल 80 खिलाड़ियों पर विभिन्न टीमों की ओर से बोली लगायी गयी. इसमें रांची सनराइजर्स की टीम ने कुणाल मादन पोतरा पर सबसे महंगी बोली लगा कर उन्हें अपनी टीम के लिए रिटेन किया. संस्थान के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 128 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इनमें 48 खिलाड़ियों को सभी टीम ओनर्स को रिटेन करना था. वहीं बाकी बचे 80 खिलाड़ियों पर बोली लगायी गयी. यह टूर्नामेंट कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयालबाग में 25 मई से दो जून तक खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है