रांची़ बहावलपुरी पंजाबी समाज के वुडक्राफ्ट बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-7 का आगाज कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयालबाग में हुआ. सबसे पहले टूर्नामेंट का हिस्सा रहे समीर मल्होत्रा को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद मुखी राधेश्याम किंगर और द्वारकादास मुंजाल ने ट्रॉफी का अनावरण किया. अध्यक्ष ललित किंगर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. सचिव अश्विनी सुखीजा ने सभी को खेल का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित किया. पहले दिन जूनियर लीग के मुकाबले की शुरुआत गेम चेंजर्स व भोले ब्लास्टर्स से हुई. गेम चेंजर्स ने भोले ब्लास्टर्स को हराया. निहाल खत्री मैन ऑफ द मैच रहे. अगले मुकाबले में पावर हिटर्स ने बाबा ब्लास्टर्स को पराजित किया, जिसमें रिशान काठपाल मैन ऑफ द मैच बने. एक और मुकाबले में रूल ब्रेकर्स ने साइलेंट किलर्स को 10 विकेट से पराजित किया. वहीं सीनियर लीग के एकमात्र मुकाबले में बिग शॉट ने विवेकानंद आर्मी को 53 रनों से पराजित किया. जतिन बेदी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच बने. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि जूनियर वर्ग में छह और सीनियर वर्ग में 16 टीमें भाग ले रही हैं. सेमीफाइनल और फाइनल मैच तीन जून को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है