Jharkhand News (रांची) : झारखंड की सत्ताधारी विधायकों की खरीद-फरोख्त कर राज्य की हेमंत सरकार को गिराने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल कोर्ट ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. बेल रिजेक्ट होने से तीनों आरोपी अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो फिलहाल जेल में ही रहेंगे.
ACB की स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को पहले पाली में दोनों पक्षों की सुनवाई की और दूसरे पाली में जमानत याचिका को खारिज किया. सत्ताधारी विधायकों की खरीद-फरोख्त कर राज्य सरकार को गिराने के मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को प्रभारी CJM वैशाली श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया था, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया था.
बता दें कि बेरमो से कांग्रेस विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपी अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो को गिरफ्तार किया था. इस मामले में JMM ने आरोप लगाया था कि राज्य में सरकार को अस्थिर करने का षड़यंत्र रचा गया है.
इस दौरान गिरफ्तार पलामू निवासी अभिषेक दुबे ने कहा था कि विधायकों की खरीद-फरोख्त कर विधानसभा में वोटिंग के दौरान सरकार गिराने की तैयारी थी. इस कारण विधायकों को मैनेज किया जा रहा था. उन्होंने कहा था कि बोकारो के अमित सिंह, निवारण महतो और उसके साथ झारखंड के तीन विधायक दिल्ली गये थे.
Posted By : Samir Ranjan.