20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bal Kanwar Yatra : शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे, गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे…

शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे... जैसे मधुर भजनों के बीच रविवार को बाल कांवर यात्रा निकाली गयी. यह आयोजन श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) ने किया.

रातू रोड से निकाली गयी बाल कांवर यात्रा

रांची. शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे… जैसे मधुर भजनों के बीच रविवार को बाल कांवर यात्रा निकाली गयी. यह आयोजन श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) ने किया. कांवर यात्रा सुबह 9:15 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित श्री हरिओम मंदिर से निकाली गयी. बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. कांवरियों की ड्रेस में कांवर लिये सबका मन मोह रहे थे. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भगवान शिव-पार्वती और दुर्गा देवी की सजीव झांकी की आरती उतारी और पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर के लिए रवाना किया. इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह, भाजपा नेता रमेश सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, राजेश गुप्ता ”छोटू”, ललित ओझा, राजेश सिंह ”सन्नी” ने भी शिव-पार्वती की आरती उतारी.

कांवर यात्रा लगभग दो घंटे में पहाड़ी मंदिर पहुंची

कांवर यात्रा कृष्णा नगर कॉलोनी के सभी चौक-चौराहों, मेट्रो गली चौक, रातू रोड होते हुए पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर पहुंची. रास्ते में कांवर यात्रा का स्वागत किया गया. कांवर यात्रा लगभग दो घंटे में पहाड़ी मंदिर पहुंची. सूरजभान सिंह और सुमित सिंह के विशेष प्रयास से पटना से मंगाये गये गंगाजल से बाल कांवरियों ने महादेव का जलाभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने भगवान की पूजा की. इस अवसर पर बच्चों को उपहार स्वरूप खिलौने दिये गये. श्री दुर्गा जागरण मंडली के केसर पपनेजा, पवन मनुजा, विनोद तलेजा, नवीन पपनेजा और ज्योति अरोड़ा ने रास्ते भर भजनों की प्रस्तुति दी. ओम नमः शिवाय शंभू ओम नमः शिवाय…हे शंभु बाबा मेरे भोलेनाथ तीनों लोक में तू ही तू… नगर में जोगी आया भेद कोई समझ ना पाया…जैसे भजन गाये.

ये हुए शामिल

कांवर यात्रा में हरविंदर सिंह बेदी, नंदकिशोर अरोड़ा, नरेश पपनेजा, हरीश अरोड़ा, पूर्व पार्षद अशोक यादव, दिलीप गुप्ता, उज्ज्वल सिन्हा, कुमार राजा, गुलशन मिढ़ा, राजू काठपाल, नंदकिशोर सिंह चंदेल, जीतू अरोड़ा, नरेश मक्कड़, अरुण जसूजा, मनीष मिढ़ा, विशाल अरोड़ा, भरत मुंजाल, पिया बर्मन, बिंदू, ललिता, अंजना और नीलम आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें