Ranchi News : बैकुंठ महोत्सव पर बालाजी मंदिर में लगी भक्तों की कतार

Ranchi News : श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी मंदिर में शुक्रवार को श्री बैकुंठ एकादशी तिथि पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 12:26 AM

रांची़ श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी मंदिर में शुक्रवार को श्री बैकुंठ एकादशी तिथि पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. महोत्सव के दूसरे दिन श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर को दूध, दही, हल्दी, चंदन, शहद, डाभयुक्त जल, गंगाजल आदि से वैदिक विधिपूर्वक महास्नान कराया गया. वस्त्र और आभूषणों से अलंकार कर अलग-अलग उपचार पूर्वक भगवान की आराधना महाआरती स्तुति की गयी. फिर श्रीविष्णु सहस्त्रनाम अर्चना अनुष्ठान शुरू हुआ, जो शाम सात बजे तक चला. महाभिषेक के यजमान दीपक श्रीवास्तव और सरिता श्रीवास्तव थे.

ये हुए सहस्त्रनाम अर्चना अनुष्ठान में शामिल

सहस्त्रनाम अर्चना अनुष्ठान में राम अवतार नारसरिया, रमेश धरनीधरका, घनश्याम दास शर्मा, रामवृक्ष साहू, समर्थ अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, शशि भूषण सिंह, अनीश अग्रवाल, सुनील यादव, अनीता रंजन, अर्चना झा, मंगल प्रिया, डॉ उषा नारसरिया, मुरारी शर्मा, सुशील पोद्दार, सुशील गाड़ोदिया आदि शामिल हुए. यह महोत्सव रविवार तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version