12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीबी ने पांच हजार रिश्वत लेते बालूमाथ प्रखंड कार्यालय से पंचायत सचिव को पकड़ा

पलामू एसीबी की टीम ने गुरुवार दोपहर बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत सचिव अर्जुन राम (निंद्रा गांव ,डूमारो-चंदवा) को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम उसे लेकर मेदिनीनगर चली गयी है.

प्रतिनिधि (बालूमाथ). पलामू एसीबी की टीम ने गुरुवार दोपहर बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत सचिव अर्जुन राम (निंद्रा गांव ,डूमारो-चंदवा) को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम उसे लेकर मेदिनीनगर चली गयी है. जानकारी के अनुसार, प्रखंड के शेरेगड़ा पंचायत सचिव अर्जुन राम द्वारा 15वीं वित्त योजना के तहत योजना संख्या-57975265 में ईंट सोलिंग निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भुगतान करने की प्रक्रिया जारी थी. भुगतान के एवज में वादी से पंचायत सचिव ने पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. वादी रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहता था. उसने इसकी शिकायत पलामू एसीबी से की थी. सूचना के बाद पलामू एसीबी के उपाधीक्षक ने एक छापामारी टीम गठित कर गुरुवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय पहुंची. शिकायतकर्ता को टीम ने पांच हजार रुपये सचिव को देने के लिए दिया थे. जैसे ही वादी से सचिव ने पैसा लिया, एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया. एसीबी उपाधीक्षक ने बताया कि उक्त मामले को लेकर पलामू थाना कांड संख्या 5/24 के तहत मामला दर्ज कर पंचायत सचिव को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें