बांस टोली, रामनगर, अनंतपुर, इमली चौक सील, लोआडीह आज होगा

राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने उन इलाकों को सील कर दिया है. इटकी रोड के बांस टोली में जिला परिषद के वाहन का चालक, चुटिया के अनंतपुर व रामनगर, हरमू स्थित इमली चौक (सदर अस्पताल की तीन नर्सों के घर जाने वाला रास्ता) को सील कर दिया गया है.

By Pritish Sahay | April 27, 2020 7:00 AM

रांची : राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने उन इलाकों को सील कर दिया है. इटकी रोड के बांस टोली में जिला परिषद के वाहन का चालक, चुटिया के अनंतपुर व रामनगर, हरमू स्थित इमली चौक (सदर अस्पताल की तीन नर्सों के घर जाने वाला रास्ता) को सील कर दिया गया है. जबकि नामकुम स्थित लोआडीह निवासी नर्स के घर जाने वाले इलाके को पुलिस ने रविवार की रात चिह्नित किया है. सोमवार को लोआडीह के उस इलाके को सील किया जायेगा. इधर, लोआडीह में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दहशत में लोगों ने लोआडीह से खोरहा टोली होकर कोकर निकलने वाले रास्ते पर बिजली का खंभा रख कर खुद से सील कर दिया है.

हालांकि हिंदपीढ़ी के मोती मसजिद, लेक रोड व नाला रोड से भी पॉजिटिव केस मिला है. हिंदपीढ़ी तो पहले से ही सील है. एसडीओ व सिटी एसपी ने किया बांसटोली को सीलगुरुनानक स्कूल में हिंदपीढ़ी के लिए बने कंट्रोल रूम में कार्यरत जिला परिषद का चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह पिस्का मोड़ के आगे इटकी रोड में बांस टोली का रहनेवाला है. इसकी जानकारी मिलते ही सिटी एसपी सौरभ व एसडीओ लोकेश मिश्रा बांस टोली पहुंचे. उन्होंने सुखदेवनगर थाना की पुलिस को बांस टोली को सील करने का आदेश दिया. अफसरों के आदेश पर बांस टोली को सील कर दिया गया.

सील करने के बाद वहां फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. किसी को भी मोहल्ले से बाहर जाने या बाहर से मोहल्ले के अंदर आने पर पाबंदी लगा दी गयी है. डीएसपी कोतवाली को इलाके पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने गश्त तेज कर दी है. लोआडीह के लोगों में फैली दहशतनामकुम के लोआडीह में रहने वाली नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है. पॉजिटिव होने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. रविवार की शाम लगभग छह बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के घर पहुंची और उसे अपने साथ अस्पताल ले गयी.

महिला मूल रूप से सिमडेगा की रहने वाली है. वह लोवाडीह में अपनी बेटी और ननद के साथ रहती है. महिला अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में नर्स का काम करती है़ वह सदर अस्पताल में पॉजिटिव महिला की डिलेवरी कराने वाली टीम में शामिल थी.

इधर जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी ऋषभ झा, डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार एवं नामकुम थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव महिला के लोआडीह पीपी कॉलोनी स्थित घर पहुंचे और क्षेत्र को सील करने को लिए जगहों को चिन्हित किया. सोमवार को उन जगहों को सील किया जायेगा. पुलिस महिला के संपर्क में आने वालों की सूची बना रही है. ताकि उनकी भी जांच हो सके. वहीं दूसरी ओर खोरहाटोली के लोगों ने लोआडीह की सीमा को सील कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version