खबरदार! क्रिसमस और नए साल पर रांची में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाना पड़ा सकता है मंहगा, नगर निगम का सख्त कदम

Ban On DJ After 10 PM : रांची नगर निगम ने देर रात तेज आवाज से बजते साउंड सिस्टम से पार पाने के लिए सख्त कदम उठाया है. निगम ने नंबर जारी कर लोगों से अपील की है कि वह इसकी शिकायत 112 नंबर पर फोन कर दें.

By Kunal Kishore | December 10, 2024 10:32 AM

Ban On DJ After 10 PM : शादियों का सीजन चल रहा है और कुछ ही दिनों में क्रिसमस और नया साल आ जाएगा. ऐसे में आमतौर पर देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजते रहते हैं. इस आवाज से आम लोगों को परेशानी होती है. इस परेशानी को देखते हुए रांची नगर निगम ने कड़ा कदम उठाया है. रांची नगर निगम में सभी मैरिज और बैंक्वेट हॉल के मालिकों और संचालको को निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में 10 बजे रात के बाद डीजे और साउंड सिस्टम बंद करना होगा.

निगम ने कड़े अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा

रांची नगर निगम ने सभी मैरिज हॉल के संचालकों से कहा है कि अगर इसमें किसी भी तरह की कोताही बरती गई और तेज आवाज में डीजे बजता सुनाई दिया तो उनकी खैर नहीं.

जिन लोगों को हो परेशानी वो यहां कर सकते हैं शिकायत

नगर निगम ने इस मामले में लोगों से अपील की है कि अगर रांची के लोगों को देर रात में तेज आवाज में डीजे या साउंड सिस्टम सुनाई देता है तो वह तुरंत इसकी शिकायत 112 नंबर पर करें. इसमें यह भी कहा गया है कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी. रात 10 से सुबह 6 बजे तक किसी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण नहीं करना है.

पहले से था नियम लागू लेकिन नहीं कर रहे थे पालन

बता दें कि डीजे बजाने को लेकर पहले से ही नियम तय हैं कि रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाया जाएगा लेकिन सारे नियमों को ताक पर रख मैरिज हॉलों में डीजे बजाया जा रहा है.

नये साल के पार्टियों में पड़ेगा असर

कुछ ही दिनों में नव वर्ष शुरू होने वाला है और लोग इस दौरान मस्ती में सराबोर रहते हैं. रात भर साउंड सिस्टम बजाते हैं लेकिन अगर निगम नियम को कड़ाई से लागू करता है तो नए साल में इसका खासा असर देखना पड़ सकता है.

Also Read: Jharkhand Politics: नेता प्रतिपक्ष के बिना चल रहा झारखंड विधानसभा का पहला सत्र, जानें क्यों

Next Article

Exit mobile version