रांची (विशेष संवाददाता). पीएचडी नामांकन व डिग्री देने में यूजीसी रेगुलेशन का पालन नहीं करने पर तीन विश्वविद्यालयों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस मामले में राजस्थान के तीन विवि जिनमें ओपीडीएस विवि चुरू, सनराइज विवि अलवर तथा सिंघानियां विवि झुनझुनु शामिल हैं. यूजीसी ने इन तीनों विवि को डिग्री अवार्ड देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. साथ ही अगले पांच वर्ष तक पीएचडी नामांकन लेने पर रोक लगा दी है. तीनों विवि अब सत्र 2025-26 से 2029-20 तक नामांकन नहीं ले सकेंगे. यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने कहा कि इन विवि को यूजीसी रेगुलेशन का उल्लंघन करने तथा एकेडमिक नॉर्म्स का पालन नहीं किया गया. इस सबंध में यूजीसी द्वारा जांच करायी गयी. जांच में इसकी पुष्टि होने पर संबंधित विवि को नोटिस भेज कर जवाब भी मांगा गया, लेकिन किसी भी विवि का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. इसके बाद ही यूजीसी ने यह कार्रवाई की है. प्रो जोशी ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे इन तीनों विवि में पीएचडी कोर्स में नामांकन नहीं लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है