Loading election data...

बालू उठाव पर रोक से अबुआ आवास निर्माण में बाधा

पंचायतों के मुखिया ने मासिक बैठक में उठाया मुद्दा

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:30 AM

प्रतिनिधि, खलारी बुकबुका पंचायत सचिवालय में प्रखंड के सभी पंचायतों की मुखियाओं की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता लपरा मुखिया पुतुल देवी ने की. बैठक में सभी मुखियाओं ने अपने-अपने पंचायतों के विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की. इसमें अबुआ आवास निर्माण में हो रही परेशानी की जानकारी दी गयी. कहा गया कि राज्य सरकार की योजना के तहत ही अबुआ आवास का निर्माण किया जा रहा है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर प्रशासन ने बालू उठाव पर रोक लगा दिया है. बालू के अभाव में अबुआ आवास का निर्माण कार्य बाधित हो गया है. लाभुकों की परेशानी बढ़ गयी है. इस बात की भी चर्चा हुई कि अबुआ आवास के लाभुकों से जाति प्रमाण पत्र मांगा गया है. जिनके पास खतियान है, उनका तो जाति प्रमाण पत्र बन जायेगा, लेकिन जिनके पास खतियान नहीं है, उनका जाति प्रमाणपत्र कैसे बनेगा. कहा गया कि इन सभी बिंदुओं पर बीडीओ व सीओ से बात कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयत्न किया जायेगा. बैठक में मुखिया दीपमाला कुमारी, संतोष कुमार महली, शिवरत मुंडा, पुष्पा खलखो, शीला कुमारी, शांति देवी, सुनीता देवी, ललिता देवी, सेवा उरांव, पारसनाथ उरांव व तेजी किस्पोट्टा उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version