21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची के नामकुम में 12 अप्रैल का बंद स्थगित, एएसपी के आश्वासन के बाद नहीं निकलेगा मशाल जुलूस

रांची के नामकुम में 11 अप्रैल की शाम मशाल जुलूस निकालने और 12 अप्रैल को नामकुम बंदी को स्थगित किया गया है. एएसपी के आश्वासन के बाद बंदी वापस लिया गया. मालूम हो कि मरासिल्ली पहाड़ स्थित शिव एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर में चोरी एवं तोड़फोड़ कर धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : झारखंड की राजधानी रांची स्थित 12 अप्रैल को नामकुम बंदी को स्थगित कर दिया गया है. वहीं, 11 अप्रैल की शाम मशाल जुलूस भी नहीं निकालने का फैसला किया है. एएसपी के आश्वासन के बाद मरासिल्ली पहाड़ ट्रस्ट ने यह फैसला लिया.

क्या है मामला

बीते सात अप्रैल की रात उनिडीह स्थित शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ स्थित शिव एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर में चोरी एवं तोड़फोड़ कर धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था. जिससे लोगों में आक्रोश है. इसके विरोध में मरासिल्ली पहाड़ ट्रस्ट के सदस्यों ने 11 अप्रैल की शाम को मशाल जुलूस और 12 अप्रैल को नामकुम बंद का ऐलान किया था. इसको देखते हुए पुलिस हरकत में आयी. सोमवार को एएसपी मुमल राजपुरोहित के नेतृत्व में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, खरसीदाग ओपी प्रभारी सुकदेव साहा एवं तकनीकी शाखा की टीम शिवलोक धाम मंदिर पहुंची. खिजरी विधायक राजेश कच्छप भी उपस्थित रहे. पुलिस ने घटना की जानकारी ली एवं अपने स्तर से छानबीन की. इस दौरान एएसपी ने दो दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के आधार पर ट्रस्ट ने मशाल जुलूस निकालने और नामकुम बंद को वापस लिया.

दोनों कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय

इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष दयानंद राय ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक के बाद दोनों कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया. कहा दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर दोबारा बैठक कर आगे की रणनीति बनायी जाएगी . उन्होंने घटना के बाद विरोध में एकजुट हुए सभी संगठनों एवं ग्रामीणों का धर्म की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए धन्यवाद दिया है.

Also Read: झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह और घाटशिला में सटका-मटका का खेल, लेनदेन को लेकर हंगामा

रात में पहरा देंगे ट्रस्ट के सदस्य

अध्यक्ष दयानंद राय ने बताया कि ट्रस्ट की बैठक में निर्णय लिया गया कि आज से सदस्यों के द्वारा शिवलोक धाम में पहरा दिया जाएगा. सदस्य टोली बनाकर प्रत्येक रात पहरा करेंगे. उन्होंने प्रशासन से भी पहाड़ पर टीओपी बनवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें