Ranchi News : दो दिनी पौष मेला में सजेगा बंग परिवेश
Ranchi News : भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क (जेल पार्क) अगले दो दिनों तक बंग परिवेश में ढला नजर आयेगा.
रांची. भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क (जेल पार्क) अगले दो दिनों तक बंग परिवेश में ढला नजर आयेगा. बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रेस्ट की ओर से 28 और 29 दिसंबर को पौष मेला का द्वितीय संस्करण आयोजित होगा. शहरवासियों के लिए यह पारंपरिक मेला नि:शुल्क होगा. जिसके लिए प्रवेश द्वार ईस्ट जेल रोड स्थित गेट से रखा किया गया है.
परंपरा और पारंपरिक व्यंजनों से रूबरू हो सकेंगे
आगंतुक बंग समुदाय की परंपरा और पारंपरिक व्यंजनों से रूबरू हो सकेंगे. प्रवेश द्वार से ही बंग परिवेश की सज्जा नजर आयेगी. पारंपरिक ढेका, चलनी, टुकरी और ताड़ के पत्ते से बने हाथ पंखे से परिवेश को सजाया गया है. यह जानकारी ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को दी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
श्री भट्टाचार्य ने बताया कि दो दिवसीय पौष मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी है. इसे देखते हुए आयोजन समिति ने मेला के उद्घाटन समारोह को सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्णय लिया है. शनिवार, 28 दिसंबर को दोपहर एक बजे से मेला शुरू होगा और इसका उद्घाटन शाम 05:30 बजे किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है