11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी ने 6 लोगों को भेजा समन, आज से पूछताछ होगी शुरू

Bangladeshi Infiltration Case: ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में 6 लोगों को समन जारी किया है. आज से सभी को अलग-अलग तिथि में पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय में बुलाया गया.

Bangladeshi Infiltration Case, रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में शैलेंद्र कुमार सहित छह को समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. सभी को सोमवार से अलग-अलग तिथियों पर रांची स्थित ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. अल्ताफ के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर पाये गये हैं.

ईडी ने किन लोगों को जारी किया है समन

ईडी ने जिन लोगों को समन जारी किया है उसमें देविशा होटल्स एंड हॉस्पिटैलिटी के मालिक शैलेंद्र कुमार के अलावा महेंद्र, अब्दुल रशीद, विभाष मंडल, पूनम मिश्रा और अल्ताफ मनकर उर्फ अल्ताफ शेख के नाम शामिल हैं. शैलेंद्र कुमार बांग्लादेशी युवतियों को विभिन्न होटलों में ठहरने की व्यवस्था करता था.

विभाष मंडल और पूनम मिश्रा की भी हो सकती है बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में संलिप्ता

विभाष मंडल और पूनम मिश्रा ने बरियातू पुलिस ने जिन युवतियों को गिरफ्तार किया था उनकी जमानत करायी थी. विभाष मंडल और पूनम मिश्रा पति-पत्नी हैं. दोनों कोलकाता के रहनेवाले हैं. बरियातू थाने में गिरफ्तार युवतियों की जमानत लेने दोनों कोलकाता से रांची पहुंचे थे. इससे यह माना जा रहा है कि इन दोनों का संबंध भी इस गिरोह से है. अल्ताफ के मोबाईल की जांच के दौरान 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर मिले हैं. हालांकि, पूछताछ में उसने खुद को ग्राहक बताया था और विदेशी युवतियों को झारखंड लाने के मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी.

Also Read: Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इंडिया गठबंधन के लिए गढ़ बचाने और एनडीए के लिए सीट बढ़ाने की चुनौती, देखें 2019 का प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें