बैंक के कैशियर व कर्मी पर पांच लाख की ठगी का आरोप, केस

विद्युत विभाग के पदाधिकारी हैं पीड़ित नरेश प्रसाद

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:12 AM
an image

रांची. रातू रोड स्थित एक बैंक के कैशियर और कर्मी अविनाश कुमार ने विद्युत विभाग के पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संंबंध में उन्होंने दोनों के खिलाफ ठगी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. रातू रोड न्यू मधुकम के साईं विहार कॉलोनी निवासी नरेंद्र प्रसाद (84) ने कहा है कि उन्होंने बैंक में अपना एकाउंट खुलवाया था. बुजुर्ग होने के कारण अविनाश कुमार ने कहा कि अंकल आप बार-बार बैंक मत आया कीजिये. मैं आपके घर आकर बैंक का सारा काम कर दूंगा. इसके बाद वह मेरे घर आने-जाने लगा. वह बैंक का सारा काम कर देता था. एक बार लाइफ इंश्योरेंस के लिए उसने पांच लाख रुपये मांगा, जो चेक के माध्यम से हस्ताक्षर कर मैंने उसे दे दिया. बैंक में नरेंद्र प्रसाद व उर्मिला सिन्हा के नाम से ज्वाइंट एकाउंट है. कैशियर की मिलीभगत से उसने रुपये की निकासी कर ली और पांच लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस भी नहीं कराया. जब नरेंद्र प्रसाद को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने अविनाश कुमार काे फोन किया. फोन पर उसने बताया कि वह अपना इलाज कराने के लिए लखनऊ आ गया है. वह ठीक होने पर रांची आयेगा. इसके बाद नरेंद्र प्रसाद समझ गये कि उनके साथ ठगी हुई है. इसके बाद उन्होंने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version