आज और कल लगातार दो दिन बंद रहेंगे बैंक, झारखंड के तीन हजार से ज्यादा बैंकों पर लगेंगे ताले

बैंक निजीकरण के खिलाफ यूनियनों ने 16 और 17 तारीख को बैंक बंद की घोषणा की है. जिस वजह से तीन हजार बैंक शाखाओं में ताले लटकेंगे. राज्य भर के 3,285 एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2021 11:36 AM

रांची : बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियनों ने 16 व 17 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की है. इस कारण तीन हजार बैंक शाखाओं में ताले लटके रहेंगे़ इसमें राज्य के 24758 कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे. हड़ताल की पूर्व संध्या पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर जनता से सहयोग की अपील की.

यूएफबीयू ने कहा कि निजीकरण के बहाने केंद्र सरकार अपनी नीतियां बैंकिंग प्रणाली पर थाेप रही है. जबकि, हाल ही में कई निजी बैंक डूब चुके हैं.

यूनियन नेताओं ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं में शामिल होकर निजी क्षेत्र से बेहतर प्रदर्शन किया है. हड़ताल को लेकर बैंक शाखाओं और कार्यालयों में कामकाज पर असर पड़ेगा. राज्य भर के 3,285 एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version