Bank Holiday In Jharkhand March 2021 : झारखंड में इस हफ्ते 5 दिन ब‍ंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें सारे काम नहीं तो होगी परेशानी, देंखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

इसमें यूनियन की अोर से कहा गया कि इसके पहले सरकार 2019 में आइडीबीआइ बैंक का निजीकरण कर चुकी है. इस नीति के तहत पिछले चार साल में 14 सरकारी बैंकों का विलय भी किया गया है. एआइबीओसी के स्टेट सेक्रेटरी सुनील लकड़ा ने कहा कि हड़ताल आम जनता के लिए बुलायी गयी है. प्रेस कांफ्रेंस में एनसीबीइ के पंकज कुमार सिन्हा, एमएल सिंह, घनश्याम श्रीवास्तव, राजन कुजूर, अखिलेश कुमार, अरुप चटर्जी व प्रकाश उरांव सहित अन्य यूनियन नेता मौजूद थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 1:03 PM

Jharkhand News, bank holiday in this week in jharkhand रांची : बैंक कर्मचारियों के नौ संगठनों से जुड़ी संस्था, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 15 और 16 मार्च को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. हड़ताल का आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ किया गया है. हड़ताल को लेकर यूनियन की एक प्रेसवार्ता पटेल चौक स्थित बीओआइ के गेस्ट हाउस में आयोजित की गयी.

इसमें यूनियन की अोर से कहा गया कि इसके पहले सरकार 2019 में आइडीबीआइ बैंक का निजीकरण कर चुकी है. इस नीति के तहत पिछले चार साल में 14 सरकारी बैंकों का विलय भी किया गया है. एआइबीओसी के स्टेट सेक्रेटरी सुनील लकड़ा ने कहा कि हड़ताल आम जनता के लिए बुलायी गयी है. प्रेस कांफ्रेंस में एनसीबीइ के पंकज कुमार सिन्हा, एमएल सिंह, घनश्याम श्रीवास्तव, राजन कुजूर, अखिलेश कुमार, अरुप चटर्जी व प्रकाश उरांव सहित अन्य यूनियन नेता मौजूद थे.

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी :

सरकार की इस घोषणा का बैंक कर्मचारी व अधिकारी पुरजोर विरोध करेंगे. झारखंड के सभी सरकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की करीब चार हजार शाखाएं दो दिन बंद रहेंगे. बैंक सूत्रों के अनुसार दो दिनी हड़ताल के दौरान करीब सात से आठ हजार रुपये के कारोबार पर असर पड़ेगा. वहीं शाखा बंद रहने से करोड़ों रुपये के चेक क्लियरेंस के इंतजार में फंस जायेंगे. पर लोगों के पास विकल्प के तौर पर ऑनलाइन बैंकिंग सेवा मौजूद रहेगी.

झारखंड के 45 हजार बैंक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर, सात से आठ हजार करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

11 मार्च महाशिवरात्रि

12 मार्च बैंक खुले रहेंगे

13 मार्च दूसरा शनिवार की छुट्टी

14 मार्च रविवार का अवकाश

15 मार्च सोमवार, बैंक हड़ताल

16 मार्च मंगलवार, बैंक हड़ताल

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version