17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक अधिकारी का सामान रास्ते से गायब, तीन हिरासत में

टाटीसिलवे पुलिस ने बैंक अधिकारी के चोरी हुए घरेलू सामान को अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोन्हा के डोकाड स्थित मंगल लोहरा के घर से बरामद किया है

नामकुम. टाटीसिलवे पुलिस ने बैंक अधिकारी के चोरी हुए घरेलू सामान को अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोन्हा के डोकाड स्थित मंगल लोहरा के घर से बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने मंगल लोहरा समेत दो ट्रक चालकों को हिरासत में ले लिया है, जबकि मंगल के दो बेटे कपिल लोहरा एवं सुनील लोहरा फरार हैं. जानकारी के अनुसार बैंक अधिकारी ने रांची से कोलकाता पोस्टिंग होने पर ट्रांसपोर्ट कंपनी में घर का सामान भेजने के लिए बुक किया. ट्रक पर घरेलू सामान लोड कर चालक कोलकाता के लिए रवाना हुआ, लेकिन वहां नहीं पहुंचा. अधिकारी ने ट्रक चालकों से बात की, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने तकनीकी शाखा की सहायता से ट्रक चालक को हिरासत में लिया. चालक की निशानदेही पर पुलिस ने मंगल लोहरा के हर से फ्रीज, सोफा, एलइडी टीवी समेत अन्य सामान को जब्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें