24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मेडिकल प्रोटेक्शन बिल के प्रस्ताव को मंत्री बन्ना गुप्ता की मंजूरी, अब विधानसभा में किया जायेगा पेश

मंत्री बन्ना गुप्ता ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मंजूरी दे दी है, और आने वाले सत्र में इसे विधानसभा में पेश किया जायेगा. इस संबंधित मंजूरी को स्वास्थ्य विभाग में भी बेजा दिया गया है.

medical protection bill in jharkhand रांची : राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने संबंधित विधेयक को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ( health minister banna gupta ) ने स्वीकृति दे दी है. तीन राज्यों में लागू एक्ट का अध्ययन करने के बाद इसका ड्राफ्ट तैयार हुआ है. शुक्रवार को मंत्री ने विधेयक के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी देकर स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया. आगामी विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य विभाग इसे सदन में पेश करेगा.

सूत्रों की मानें तो इस विधेयक में चिकित्सकों के साथ-साथ मरीजों की सुरक्षा और हितों का ख्याल भी रखा गया है. कंज्यूूमर प्रोटेक्शन को भी इसमें स्थान दिया गया है. मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग वर्षों से राज्य के डॉक्टर कर रहे हैं. राज्य में नयी सरकार बनने के बाद तीन राज्यों के मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का अध्ययन किया गया और फिर इसे यहां के लिए ड्राफ्ट किया गया है.

राज्य के डॉक्टरों की यह पुरानी मांग है. राज्य सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है, इसलिए तीन राज्यों में लागू एक्ट का अध्ययन करने के बाद यहां के लिए पूर्व से तैयार प्रस्ताव में कुछ बदलाव करते हुए इसे नये सिरे से तैयार किया गया है. आगामी विधानसभा के सत्र में इसको रखा जायेगा.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें