10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बन्ना गुप्ता का बड़ा ऐलान, झारखंड में ट्रांसजेंडर की सुरक्षा के लिए अलग बोर्ड का होगा गठन

बन्ना गुप्ता ने कहा कि ट्रांसजेंडर की सुरक्षा के लिए राज्य में अलग से बोर्ड गठित किया जायेगा. देश के अन्य राज्यों में अगर बोर्ड या एक्ट बनाया गया है

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ट्रांसजेंडर की सुरक्षा के लिए राज्य में अलग से बोर्ड गठित किया जायेगा. देश के अन्य राज्यों में अगर बोर्ड या एक्ट बनाया गया है, तो उसको आत्मसात किया जायेगा या नये सिरे से गठन भी किया जायेगा. एड्स से संक्रमित 5,121 लोगों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. 10,800 एड्स संक्रमितों को राशन कार्ड भी जारी किया गया है.

वह गुरुवार को श्याम प्रसाद मुखर्जी विवि सभागार में विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर करने में एंटीबायोटिक का भी अहम रोल है. छोटी-छोटी बीमारी में डॉक्टर एंटीबायोटिक का परामर्श कर दे रहे हैं.

यह इलाज का शॉटकर्ट तरीका है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है. स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एड्स को लेकर लोगों में कई अंधविश्वास है, जिसको दूर करना होगा. मौके पर डॉ नमिता सिंह, डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, अमिता सोनी सहित स्वास्थ्य पदाधिकारी और स्वयंसेवी संगठन के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें