पहले कैश कांड में विधायकों ने करायी किरकिरी, अब मंत्री की फजीहत, बन्ना गुप्ता बोले- वीडियो मॉर्फिंग की गयी है

विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कैश कांड में फंसे विधायकों पर दलबदल का मामला चलाने के लिए स्पीकर रबींद्रनाथ महतो को आवेदन दिया. विधायकों पर दलबदल का मामला स्पीकर न्यायाधिकरण में चल रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2023 10:02 AM

प्रदेश कांग्रेस की हेमंत सोरेन सरकार में आने के बाद से भारी किरकिरी हो रही है. पहले पार्टी के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप कैश कांड में फंसे. सरकार की तख्ता पलटने का आरोप इन विधायकों पर लगा. इन विधायकों से कोलकाता पुलिस ने 44 लाख रुपये जब्त किये. विधायकों के खिलाफ पार्टी के ही विधायक अनूप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी.

यही नहीं पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने इन विधायकों पर दलबदल का मामला चलाने के लिए स्पीकर रबींद्रनाथ महतो को आवेदन दिया. विधायकों पर दलबदल का मामला स्पीकर न्यायाधिकरण में चल रहा है. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो का प्रकरण सामने आ गया. प्रदेश नेतृत्व पसोपेश में है.

एक प्रकरण ठंडा होता नहीं है, वही दूसरी मुसीबत खड़ी हो जाती है. मंत्री के मामले में निर्णय आलाकमान को करना है. तीनों विधायकों के मामले में कांग्रेस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. पार्टी ने इनको निलंबित कर मामला विधानसभा तक लेकर गयी. इधर मंत्री को लेकर रांची से दिल्ली तक संगठन के अंदर हलचल है. पार्टी के अंदर बन्ना विरोधी खेमा सक्रिय है. कांग्रेस दो कदम आगे जा कर, चार कदम पीछे हो रही है. संगठन को मजबूत करने के हर प्रयास पर अपनों से ही आफत है.

प्रदेश प्रभारी संगठन दुरुस्त करने आये थे बन्ना ने बढ़ाया सिर दर्द

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय इस महीने 13 दिनों के प्रवास में झारखंड आये थे. सभी 24 जिलों का दौरा किया. सबको संगठन मजबूत करने और केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. सत्याग्रह यात्रा में विधायकों व नेताओं ने ताकत दिखाने के लिए मशक्कत की: लेकिन इधर बन्ना के प्रकरण ने आलाकमान का सिरदर्द बढ़ा दिया है.

वीडियो मॉर्फिंग की गयी है आवाज मेरी नहीं है : बन्ना

रांची/जमशेदपुर. बन्ना गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष काफी हमलावर है, जबकि सत्ता पक्ष ने चुप्पी साध रखी है. मौजूदा प्रकरण पर प्रभात खबर से बातचीत में मंत्री बन्ना गुप्ता ने सवालों के जवाब दिये.

Qवायरल वीडियो पर आपने आपत्ति जतायी है. उसे फर्जी कहा है, लेकिन आप उसमें बात करते हुए दिख रहे हैं?

वीडियो मॉर्फिंग की गयी है. यह मेरी आवाज नहीं है.

Qअब आपका क्या स्टैंड है? क्या नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं?

लोग ‘एआइ’ तकनीक से 500 साल पहले के किरदारों की नयी-नयी तस्वीर प्रस्तुत कर रहे हैं. फेक वीडियो बनाना कौन सी बड़ी बात है?. नैतिकता पर उस व्यक्ति पर प्रश्नचिह्न है, जिसने ऐसा गंदा कुकृत्य किया है.

Qवीडियो फर्जी है, तो क्या आपने, इसकी सत्यता जांच करने के लिए आवेदन दिया है?

मैंने बिष्टुपुर थाने में एफआइआर िकया है. पुलिस जांच कर रही है. सरकारी स्तर पर मामले की जांच करा कर मेरी छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Q प्रकरण के बाद केंद्रीय नेतृत्व से आपकी क्या बात हुई है?

मैं एक राष्ट्रीय संगठन का सिपाही हूं. मुझे क्षेत्र का विकास करने के कारण घेरने का प्रयास किया जा रहा है.

Qआपके बड़े भाई गुड्डू गुप्ता के प्रकरण को उछाला जा रहा है. खराब छवि प्रस्तुत की जा रही है, इसे किस रूप में देखते हैं ?

विरोधी निचले स्तर तक जा चुके हैं.

Qबताया जा रहा है कि वीडियो में जो महिला दिख रही है, वह आपके पास फरियाद लेकर आयी थी, जिसके बाद से आप इसके संपर्क में थे. क्या यह सही है?

आप स्वयं पता लगा लें, जो महिलाएं मेरे पास किसी काम को लेकर आती हैं, वे ही इस प्रश्न का जवाब दे सकती हैं कि मेरा व्यवहार उनके प्रति एक मंत्री जैसा होता है या भाई जैसा.

Next Article

Exit mobile version