16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video Case: मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय आमने-सामने, खूब चले शब्दों के बाण

बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरयू राय नैतिकता की बात करते हैं, तो उन्हें डीएनए टेस्ट करवा लेना चाहिए. सरयू राय से सवाल किया कि वह बतायें कि रामार्चा पूजा में उनके साथ कौन बैठ रहा है.

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने के तीन दिन बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई दी. डोरंडा स्थित अपने सरकारी आवास पर उन्होंने 35 मिनट तक वायरल वीडियो पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये. साथ ही विधायक सरयू राय पर गंभीर आरोप लगाये.

उन्होंने कहा कि सरयू राय नैतिकता की बात करते हैं, तो उन्हें डीएनए टेस्ट करवा लेना चाहिए. श्री गुप्ता ने सरयू राय से सवाल किया कि वह बतायें कि रामार्चा पूजा में उनके साथ कौन बैठ रहा है. श्री गुप्ता ने कहा कि सरयू राय हमारे ऊपर प्राथमिकी व मनी लाउंड्रिंग का केस करने की बात कह रहे हैं, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि अपने बैंक एकाउंट से किसको पैसा दे रहे हैं.

मेरा मोबाइल जब्त कर फॉरेसिंक जाच करायी जाये :

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से मुझे बदनाम करने की सोची समझी साजिश रची जा रही है. पहले 21 सेकेंड का एक मॉर्प वीडियो जारी किया गया. अब कहा जा रहा है कि तीन मिनट का और है. आप तीन घंटे का भी जारी कर लो. मेरा कोई बाल बांका नहीं कर सकता है. साजिश एक न एक दिन बेनकाब हो जायेगी. उन्होंने कहा कि मेरे मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करायी जाये. इसके लिए मैं तैयार हूं.

मैं तो इस मामले में भुक्तभोगी हूं. जो इस मामले में साजिश रच रहे हैं, उसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चाचा गोपीचंद जासूस व उनकी टीम जासूसी कर रही है. ट्वीटर पर महिला के बारे में निजी जानकारी डाली जाती है. फिर उसकी सुरक्षा का सवाल उठाया जाता है. क्या यह किसी भी महिला की निजता का उल्लंघन नहीं है? उन्होंने कहा कि जब भाजपा नेता सीपी सिंह का मामला आता है, तो उनकी पार्टी के नेता चुप्पी साध लेते हैं. यह तो अजीब बात है कि सीपी सिंह का मामला हनी ट्रैप और मेरा मामला फन्नी ट्रैप.

डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हूं, सिविल सर्जन को भेज दें बन्ना गुप्ता

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आरोपों पर पलटवार किया है. श्री राय ने कहा है कि बन्ना गुप्ता जो आरोप लगा रहे हैं, उसे लिखित रूप से दें. इसकी जिम्मेवारी लें, मैं सारी बातों का जवाब दूंगा. कल ऐसा न हो कि बन्ना गुप्ता बाेलें कि मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, इसलिए लिखित मांग रहा हूं.

श्री राय ने कहा कि मैं डीएनए टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना अपने सिविल सर्जन को मेरे रांची या जमशेदपुर के आवास पर भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि बन्ना को यह भी बताना चाहिए कि अगर आरोप साबित नहीं हुआ, तो वे क्या करेंगे. विधायक श्री राय ने कहा कि जमशेदपुर के सीनियर एसपी ने कहा है कि मामले की जांच हो रही है.

पुलिस को बताना चाहिए कि किस बिंदु पर जांच हो रही है. स्क्रीन पर जो वीडियो चल रहा है, वह कितना पाइरेटेड है. इसको किसने कट-पेस्ट कर एडिट किया है. इसको किसने वायरल किया है. सारे तथ्यों की जांच होनी चाहिए. मंत्री रात के डेढ़ बजे बात कर रहे हैं, तो किस मोबाइल से बात कर रहे हैं. उस रात दूसरी तरफ किसका और कौन सा नंबर था. ये सारे तकनीकी पहलू हैं, जिसे पुलिस चाहे तो हासिल कर सकती है.

पुलिस मंत्री को मुख्य अभियुक्त बनाये. इस मामले में दो महिला सामने आयी है. एक कह रही है, मैं नहीं हूं, दूसरी कह रही है, मैं ही हूं. उसने बताया है कि वार्ता पति देव के साथ हो रही है. तो महिला के फोन की भी जांच होनी चाहिए. पूरे चैट को पुलिस देख सकती है. अगर पति से बात कर रही है, तो पति को भी सामने आना चाहिए. उसके नंबर की भी जांच होनी चाहिए. यह पूछे जाने पर कि बन्ना गुप्ता ने कहा है कि चाचा गोपीचंद जासूस हैं, श्री राय ने कहा : इसमें कोई नयी बात नहीं है. हर बेइमान मुझे गोपीचंद ही कहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें