Banna Gupta Video: कांग्रेस-झामुमो नेताओं ने साधी चुप्पी, किसी ने काटा फोन तो कोई टिप्पणी करने से कर रहा मना
मंत्री बन्ना गुप्ता वायरल वीडियो मामले में कई विधायकों ने संपर्क करने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की इस पर नजर है. कांग्रेस विधायकों ने इस पर स्पष्ट कुछ नहीं कहा.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो जारी होने के बाद सत्ता पक्ष ने चुप्पी साध ली है. कांग्रेस के साथ-साथ झामुमो भी वेट एंड वाच की स्थिति में है. दोनों पक्ष की ओर से कोई बयानबाजी नहीं की जा रही है. परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है. झामुमो के प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. कांग्रेस विधायकों ने भी पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है.
कई विधायकों ने संपर्क करने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की इस पर नजर है. कांग्रेस विधायकों ने इस पर स्पष्ट कुछ नहीं कहा. कुछ ने कहा कि अभी पूरा मामला देखना होगा कि क्या है. जल्दबाजी में कुछ भी कहना सही नहीं होगा. ऐसे में अभी इंतजार किया जाये. इस तरह कांग्रेस विधायक पूरे प्रकरण पर स्पष्ट रूप से टिप्पणी करने से बचते रहे.
विधायक भूषण बाड़ा ने इसे पर्सनल मामला बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होगी, इसके बाद आगे देखा जायेगा. अभी कुछ भी इस मामले में कहना बहुत ही जल्दबाजी होगी. ऐसे में अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं. जब मामला स्पष्ट रूप से सामने आयेगा, तो इस पर विस्तार से बातें करूंगा.
विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि उन्होंने यह मामला सुना है, पर अभी तक इसका वीडियो नहीं देखा. पारिवारिक कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण इस पर ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल सकता हूं. मंत्री बादल ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. कई विधायकों ने फोन नहीं उठाया. कुछ विधायकों ने मामले पर उनकी राय मांगने पर फोन काट दिया.