Loading election data...

सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगाया प्रतिबंधित पिस्टल रखने का आरोप, Viral Video मामले में भी कही बड़ी बात

पूर्वी सिंहभूम की डीसी विजया जाधव से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि उन्हें इस संबंध में सरयू राय का कोई पत्र नहीं मिला है

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2023 8:24 AM

विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को एक और खुलासा किया है. उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर प्रतिबंधित श्रेणी के जी-44 पिस्टल अवैध तरीके से रखने को लेकर आरोप लगाया है. ट्वीट कर श्री राय ने प्रशासन से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट में बन्ना गुप्ता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन को टैग किया है. उधर, मामले में श्री राय ने जमशेदपुर के डीसी को पत्र लिखा है.

कहा कि जिला प्रशासन के रिकार्ड रूम से मेरी सूचना की पुष्टि हो जायेगी कि इस पिस्टल को अपने पास रखने की विधि सम्मत प्रक्रिया का पालन मंत्री द्वारा नहीं किया गया है. पूर्वी सिंहभूम की डीसी विजया जाधव से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. उधर, मामले में पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि उन्हें इस संबंध में सरयू राय का कोई पत्र नहीं मिला है और न मामले में उन्हें कोई जानकारी है.

महिला के पूरे परिवार को एक जगह रखा गया है

सरयू राय ने कहा है कि जिस महिला ने वायरल वीडियो में होने का दावा किया है, अब उसके पति पर बन्ना गुप्ता के लोग दबाव बना रहे हैं. पति से कहा जा रहा है कि वह लोगों को बतायें कि उनकी पत्नी बन्ना नहीं, उनसे चैट कर रही थी. श्री राय ने बताया है कि महिला का पति एक निजी दवा कंपनी में एमआर है. दवा कंपनियों के माध्यम से महिला के परिवार वालों से दबाव बनाया जा रहा है.

वहीं जमशेदपुर के बाबा फर्नीचर का मालिक केस मैनेज कर रहा है. महिला के पूरे परिवार को एक जगह पर रखा गया है. महिला, उसका पति और उसकी मां व बच्चे कहीं रखे गये हैं. जमशेदपुर में इनका जहां आवास है, वहां से इनको हटा कर दूसरी जगह ले जाया गया है. महिला के परिवार को फर्नीचर मालिक के थार जीप से ले जाया गया है.

Next Article

Exit mobile version