एक साल में जब्त की गयी सात करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं
झारखंड में नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस पर रोकथाम लगाने को लेकर राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय की ओर से कार्रवाई की गयी है.
झारखंड में नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस पर रोकथाम लगाने को लेकर राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय की ओर से कार्रवाई की गयी है. औषधि निदेशालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में राज्य में सात करोड़ से अधिक मूल्य की नशीली व प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गयी हैं. यह दर्शाता है कि किस प्रकार से नशीली दवाओं का अवैध कारोबार चल रहा है. जनवरी 2023 से अब तक निदेशालय की ओर से राज्य भर में नशीली दवाएं के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए 22 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गयी. इसके बाद नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत 12 मामले में मुकदमा दर्ज कराये गये. पूर्वी सिंहभूम से जुड़े एक मामले में सात मार्च 2023 को अदालत ने एनडीपीएस एक्ट की धारा-22(सी) के तहत आरोपी को हर्जाना के साथ तीन साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. इससे पहले 2020 में पूर्वी सिंहभूम में दर्ज ड्रग एक्ट के एक मामले में स्पेशल जज ने चार अभियुक्त धनंजय कुमार वर्मा, निखिल केशरी, राज कुमार गुप्ता व नीरज कुमार गुप्ता पर दो-दो लाख जुर्माना के साथ 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. इसी प्रकार एनडीपीएस एक्ट के तहत छह अन्य मामलों में अभियुक्तों पर एक लाख जुर्माना के साथ 13 वर्षों की सजा सुनायी गयी है. पिछले तीन वर्षों के दौरान नशीली दवाओं के कारोबार में औसतन दो दर्जन प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी है. इस दौरान दो करोड़ से अधिक मूल्य की नशीली दवाएं भी जब्त की गयी हैं.