पेटरवार : पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र की ओरदाना पंचायत के सिसियारी गांव के पास मंगलवार सुबह 11.30 बजे अनियंत्रित होकर एक कार पेड़ से टकराते हुए खेत में पलटी गयी. इससे चालक मुमताज खान (50)की मौत हो गयी, वहीं गाड़ी पर सवार छह बराती घायल हो गये.
घायलों में मेहर फिरदौस(20), मुशरत परवीन (36), आदिल खान(27), दिलशान खान(12),नरगिस परवीन(14) और आबिद खान(2) शामिल हैं. सभी कांटाटोली रांची के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे सभी बराती शादी संपन्न होने के बाद ट्रेक्स क्रूजर कार (जेएच 01 सी जे 9282) पर सवार होकर बनासो से कांटाटोली रांची लौट रहे थे. इसी क्रम में ओरदाना के सिसियारी ग्राम के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया.
posted by : sameer oraon