Ranchi News : बरौनी-कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन वाया रांची चलेगी

Ranchi News : अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे बरौनी-कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन वाया रांची चलायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 12:07 AM
an image

रांची. अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे बरौनी-कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन वाया रांची चलायेगा. ट्रेन संख्या 03357 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन वाया रांची 16 नवंबर शनिवार को बरौनी से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का बरौनी प्रस्थान रात 11:20 बजे, धनबाद प्रस्थान सुबह 5:10 बजे, बोकारो प्रस्थान सुबह 7:05 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 9:30 बजे, रांची प्रस्थान सुबह 11:05 बजे, हटिया प्रस्थान सुबह 11:30 बजे, राउरकेला प्रस्थान दोपहर 2:10 बजे, संबलपुर प्रस्थान शाम 4:35 बजे, विजयवाड़ा प्रस्थान सुबह 11:30 बजे, काटपाडी प्रस्थान रात 9:50 बजे एवं कोयंबटूर आगमन मंगलवार को सुबह 04:00 बजे होगा.

20 नवंबर को कोयंबटूर से प्रस्थान करेगी

वहीं ट्रेन संख्या 03358 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन वाया रांची 20 नवंबर को कोयंबटूर से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का कोयंबटूर प्रस्थान (बुधवार) रात 12:50 बजे, काटपाडी प्रस्थान सुबह 6:00 बजे, विजयवाड़ा प्रस्थान शाम 4:10 बजे, संबलपुर प्रस्थान सुबह 9:55 बजे, राउरकेला प्रस्थान दोपहर 1:50 बजे, हटिया प्रस्थान शाम 5:30 बजे, रांची प्रस्थान गुरुवार को शाम 6:00 बजे, मुरी प्रस्थान शाम 7:15 बजे, बोकारो प्रस्थान रात 8:10 बजे, धनबाद प्रस्थान रात 10:15 बजे एवं बरौनी आगमन (शुक्रवार) सुबह 6:00 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआर का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 07 कोच एवं द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 11 कोच लगे होंगे.

हटिया-टाटा और रांची-आसनसोल ट्रेन रद्द रहेंगी

आद्रा मंडल के कांटाड़ी-उरमा रेलखंड के अंतर्गत विकास कार्यों को लेकर मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण रांची मंडल में चलनेवाली ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 24 नवंबर को रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर 24 नवंबर को रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version