Train Cancelled List: आद्रा डिविजन में तालगोरिया और बोकारो के बीच नयी लाइन (दोहरीकरण) का निर्माण किया जायेगा. इस कारण रांची रेल डिविजन की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक बोकारो स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक, ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 25 जुलाई को, ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक, ट्रेन संख्या 12801/12802 पुरी-नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक, ट्रेन संख्या 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 25 और 28 जुलाई को व ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 28 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
रांची-नयी दिल्ली राजधानी का लोहरदगा में होगा ठहराव
राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि रांची-नयी दिल्ली राजधानी ट्रेन का लोहरदगा में भी ठहराव होगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिल गयी है. उन्होंने कहा कि बहुत पुरानी मांग पूरी हुई है. लोहरदगा में प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और कभी भी लोहरदगा में ट्रेन रुकने लगेगी. रेलवे के इस निर्णय से लोहरदगा और गुमला जिले के यात्रियों को सुविधा होगी. इसके अलावा निकट भविष्य में और भी कई ट्रेनें लोहरदगा स्टेशन पर रुकेंगी.
मुरी-रांची रेलखंड पर कई ट्रेनें खड़ी रही
सिल्ली. मुरी-रांची रेलखंड पर शनिवार को कई गाड़ियां काफी समय तक खड़ी रही. जानकारी के मुताबिक मुरी में पटना-हटिया एक्सप्रेस दो नंबर प्लेटफार्म पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही. सिल्ली स्टेशन पर भी मौर्य एक्सप्रेस खड़ी रही. स्टेशन प्रबंधक व आरपीएफ कार्यालय से जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने कारण पर अनभिज्ञता जतायी. सूत्रों के मुताबिक बरवादाग में मालगाड़ी के इंजन में खराबी आने के कारण गाड़ियां खड़ी हो गयी. 7.45 बजे के बाद आवागमन सामान्य हुआ.