रांची : जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी बरियातू रोड का निर्माण अब पथ निर्माण विभाग ही करायेगा. जुडको ने सड़क की मरम्मत के लिए निकाला टेंडर स्थगित कर दिया है. जुडको ने बरियातू रोड में पैचवर्क के लिए 25 लाख रुपये का टेंडर निकाला था. तीन संवेदकों ने मरम्मत के लिए टेंडर डाला था. इस बीच कैबिनेट द्वारा बरियातू रोड को प्रस्तावित स्मार्ट सड़क बनाने की योजना स्थगित करने के बाद नगर विकास विभाग ने सड़क वापस पथ निर्माण विभाग को सौंप दी.
पथ निर्माण ने रांची प्रमंडल ने भी बरियातू रोड की मरम्मत के लिए टेंडर जारी कर दिया. कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ तक सड़क निर्माण का टेंडर दो पैकेज में किया गया है. एक करोड़ रुपये के टेंडर में 5.20 किमी के एक पैकेज के लिये 49.99 लाख और तीन किमी के दूसरे पैकेज के लिये 49.98 लाख रुपये का एस्टीमेट बना कर टेंडर निकाला गया है.
रांची. कटहल मोड़-अरगोड़ा रोड के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम नहीं होगा. अभी केवल इस सड़क की मामूली रिपेयर होगी. पथ निर्माण विभाग 20 लाख रुपये की लागत से केवल आवश्यक काम करायेगा. यह निर्देश दिया गया है कि इस सड़क की साधारण मरम्मत करायी जाये. यानी काम चलने भर इसे बनाया जायेगा. इस सड़क के निर्माण के लिए काफी लंबे समय से प्रयास हो रहा है. दो-तीन बार टेंडर भी निकाला गया था.
posted by : sameer oraon