9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी महिला मंच का बसंत मेला संपन्न, लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा बोलीं-महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मजबूती

बसंत मेला के समापन समारोह की मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा थीं. रांची शाखा अध्यक्ष नैना मोर ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया. मेले की संयोजिका अलका सरावगी ने मेले की सफलता पर प्रकाश डाला.

रांची : मारवाड़ी महिला मंच रांची शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बसंत मेले का आज शनिवार को समापन हुआ. मेले के अंतिम दिन महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. इस मौके पर बेस्ट कुटीर उद्योग-रचना भावसिंहका, बेस्ट हैंडीक्राफ्ट- शिवानी कुंडू, बेस्ट एक्सक्लूसिव-नमिता केडिया एवं बेस्ट सेल्समैनशिप-प्रीति सर्राफ को पुरस्कृत किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा ने कहा कि हमारा यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काफी सराहनीय है. इससे महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी.

चार अवार्ड से हुईं पुरस्कृत

मारवाड़ी महिला मंच के बसंत मेले के समापन समारोह की मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा थीं. रांची शाखा अध्यक्ष नैना मोर ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया. मेले की संयोजिका अलका सरावगी ने मेले की सफलता पर प्रकाश डाला. राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल के सौजन्य से मेले में आई बहनों को चार अवार्ड से पुरस्कृत किया गया.

Also Read: किसान की बेटी ललिता का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन, अंडर-17 सैफ खेलों में भाग लेने बांग्लादेश हुई रवाना

इन्हें किया गया पुरस्कृत

बेस्ट कुटीर उद्योग-रचना भावसिंहका, बेस्ट हैंडीक्राफ्ट- शिवानी कुंडू, बेस्ट एक्सक्लूसिव-नमिता केडिया एवं बेस्ट सेल्समैनशिप-प्रीति सर्राफ को पुरस्कृत किया गया. शाखा कोषाध्यक्ष बबीता नारसरिया ने मंच संचालन किया.

Also Read: दुमका में दो दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल शुरू, गीतांजलि श्री व मनोरंजन ब्यापारी ने शेयर किए अनुभव

आखिरी दिन जमकर हुई खरीदारी

लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा ने कहा कि हमारा यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काफी सराहनीय है. मेले के अंतिम दिन महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. मेले की सह संयोजिका मंजू लोहिया ने सभी को धन्यवाद दिया. मेले को सफल बनाने में गीता डालमिया, बिना मोदी, मंजू केडिया, मधु सर्राफ, रीता केडिया, रीना सुरेखा, अनु पोद्दार, प्रीति पोद्दार, प्रीति बंका, सुनीता सरावगी, रेखा अग्रवाल, छाया, सीमा टाकिया समेत अन्य शामिल थीं.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने झारनियोजन पोर्टल का किया उद्घाटन, 75 फीसदी स्थानीय को ऐसे मिलेगी नौकरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें