Loading election data...

दूषित जल से नहाते हैं, पेयजल के लिए भटकते हैं ग्रामीण

सिल्ली प्रखंड के नागेडीह पंचायत स्थित बूढ़ा बेहरा गांव के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. इस गांव में सरकारी स्तर पर लगायी गयी अधिकतर जलापूर्ति योजनाएं लगभग फेल हैं. नतीजा यह है कि गांव के विभिन्न टोलों के लोग पीने और नहाने की पानी के लिए सुबह से ही भटकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 5:05 PM

सिल्ली. सिल्ली प्रखंड के नागेडीह पंचायत स्थित बूढ़ा बेहरा गांव के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. इस गांव में सरकारी स्तर पर लगायी गयी अधिकतर जलापूर्ति योजनाएं लगभग फेल हैं. नतीजा यह है कि गांव के विभिन्न टोलों के लोग पीने और नहाने की पानी के लिए सुबह से ही भटकते हैं. फिलहाल ग्रामीण दाडी एवं कुर्मी टोला एवं माझ टोला के समीप चेकडैम का दूषित पानी पर निर्भर हैं. गांव में बेलटोला एवं माझ टोला में जल के लिए कोई सरकारी स्रोत नहीं है. यहां के ग्रामीण चुआं और दाड़ी से पानी लाकर पीने को विवश हैं. माझ टोला के लोगों ने बताया कि टोला के 37 घरों के लोगों को करीब एक किमी दूर बेहरा दाढ़ी से पानी लाना पड़ता है. माझ टोला में तीन चापाकल है, लेकिन सभी खराब हैं. इसी टोला में लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत एक डीप बोरिंग का जलमीनार भी है, लेकिन यह 12 साल से ठप है. गांव में नल जल योजना के तहत घरों में पाइप लाइन लगायी गयी है, लेकिन अब तक पानी नहीं आया है. कुर्मी टोला के बलराम करमाली के अनुसार टोला में तीन चपाकल है. एक किसी तरह काम कर रहा है, लेकिन सभी को इससे पानी नहीं मिल पाता है. ऐसे में लोग आधा किमी दूर बुदा दाढ़ी से पीने का पानी लाते है. ग्रामीणों के अनुसार सिमरिया टोला में सभी चापाकल खराब है. गांव की जल सहिया अनिता देवी के अनुसार गांव में कुल 25 सरकारी चापाकल है, जिनमें सिर्फ चार ही काम के लायक है. पूरे गांव में चार सोलर जलापूर्ति है. इनमें गम्हार टोला में एक ही ठीक है, बाकी सभी खराब है. स्थिति में सुधार का हो रहा है प्रयास: जेइ

पीएचइडी के जेइ जीतवाहन सिंह मुंडा ने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए जल जीवन मिशन के तहत तेजी से जल मीनारों पर काम हो रहा है. गांव के सभी सात टोलों में अलग-अलग जलमीनार का निर्माण काम चल रहा है. नया टोली, सिमलिया टोली एवं गम्हार टोली में काम लगभग पूरा हो गया है. बाकी के अन्य चार टोलों में भी काम अगले एक पखवाड़े में पूरा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version