बीएयू कृषि संकाय के छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास

बिरसा कृषि विवि अंतर्गत कृषि संकाय के तीसरे समेस्टर के छात्र रंजन यादव ने गुरुवार को काॅलेज के तीसरे तल्ले से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 12:23 AM

रांची/कांके. बिरसा कृषि विवि अंतर्गत कृषि संकाय के तीसरे समेस्टर के छात्र रंजन यादव ने गुरुवार को काॅलेज के तीसरे तल्ले से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि समय पर सहपाठियों व टीचर की मदद से उसे बचा लिया गया. बताया जाता है कि गुरुवार को विवि में तीसरे समेस्टर की परीक्षा में शामिल होने के लिए जब वह हॉल पहुंचा, तो विवि प्रशासन ने 17 मार्च 2024 को कुलपति आवास में तोड़-फोड़ मामले में उसे निलंबित करने संबंधी पत्र थमा कर उसे परीक्षा देने से रोक दिया. इससे निराश रंजन ने तीसरे तल्ले से कूद कर जान देने की कोशिश की. इधर, रंजन पर कार्रवाई से क्षुब्ध तीसरे सेमेस्टर के अन्य छात्र-छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया और डीन कार्यालय के समक्ष लगभग दो घंटे तक धरना पर बैठ गये. बाद में विवि प्रशासन ने रंजन को भी परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दी, इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी. 17 मार्च 2024 को एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के छात्र रूपेश कुमार ओझा को छात्रावास में ही हार्ट अटैक आया था. लेकिन रिम्स पंहुचने से पूर्व ही छात्र की मौत हो गयी थी. इलाज में विलंब से गुस्साये विद्यार्थियों ने उसी रात कुलपति आवास में तोड़-फोड़ कर दी. घटना के दूसरे दिन विवि प्रशासन ने कांके थाना में पांच छात्र रंजन यादव समेत सौरभ लकड़ा, कार्तिक कुदरा, रौशन कुमार व फिरोज अहमद के विरूद्ध मामला दर्ज कराया. इसके बाद सभी पांच छात्रों को विवि के निदेशक प्रशासन द्वारा अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया. विवि प्रशासन के आग्रह पर जिला प्रशासन द्वारा बुधवार की शाम से ही विवि के पूरे कैंपस में निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया था. इसके तहत पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एक जगह जमा होने, हथियार लेकर नहीं चलने, धरना-प्रदर्शन आदि पर रोक लगा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version