BAU Agrotech Kisan Mela 2025: रांची-बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेले का शुभारंभ आठ फरवरी से हो रहा है. 10 फरवरी तक चलने वाले इस मेला का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिन के 11 बजे करेंगे. मेला का थीम कृषि उत्पादकता, सुरक्षित खाद्य एवं पर्यावरण संरक्षण है. मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. समापन समारोह 10 फरवरी को 2.30 बजे से होगा. मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे.
एग्रोटेक किसान मेले में 120 स्टॉल
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एससी दुबे ने बताया कि एग्रोटेक किसान मेले में लगभग 120 स्टॉल लगाये गये हैं. इन स्टॉलों पर विवि के विभिन्न विभाग, संकाय, 11 कॉलेज, तीन क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, 24 कृषि विज्ञान केंद्र के अलावा झारखंड में कार्यरत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के शोध संस्थान, कृषि से संबंधित विभाग, बीज, कृषि यंत्र एवं उर्वरकों के निर्माता एवं विक्रेता, बैंक एवं वित्तीय संस्थान तथा स्वयंसेवी संगठन अपनी तकनीक, सेवाएं एवं उत्पाद प्रदर्शित करेंगे.
नौ फरवरी को महिला कृषक गोष्ठी
उद्घाटन सत्र में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा तथा भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, नामकुम के निदेशक डॉ सुजय रक्षित उपस्थित रहेंगे. नौ फरवरी को महिला कृषक गोष्ठी में कृषि मंत्री तथा विधायक कल्पना सोरेन भी अतिथि के रूप में भाग लेंगी. पशु-पक्षी प्रदर्शनी में खिजरी विधायक राजेश कच्छप व राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, नामकुम के निदेशक डॉ अभिजीत कर उपस्थित रहेंगे. समापन समारोह 10 फरवरी को 2.30 बजे से होगा. इसके मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की तथा कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान मां सरस्वती की 31 फीट ऊंची प्रतिमा में लगी आग, मची अफरा-तफरी