बीएयू : कृषि स्नातक में आयुष टॉपर, नेहा व निकिता को दूसरा व तीसरा स्थान
बीएयू : कृषि स्नातक में आयुष टॉपर, नेहा व निकिता को दूसरा व तीसरा स्थान
रांची : बिरसा कृषि विवि प्रशासन ने कृषि स्नातक छात्रों का फाइनल परीक्षाफल घोषित कर दिया है. विवि के रजिस्ट्रार डॉ नरेंद्र कुदादा व एग्रीकल्चर डीन डॉ एमएस यादव ने बताया कि कृषि स्नातक पाठ्यक्रम के वर्ष 2016-17 बैच में अध्ययनरत कुल 43 विद्यार्थियों में से 15 छात्र एवं 23 छात्राओं (कुल 38) को सफल घोषित किया गया है.
वहीं माइनर विषय में असफल पांच छात्रों का नामांकन नौवें सेमेस्टर में ले लिया गया है. माइनर विषयों में पास होने पर शेष छात्रों का परिणाम घोषित होगा. ओजीपीए/10 प्वाइंट आधारित इस रिजल्ट के अनुसार 8.629 ओजीपीए लाकर आयुष लाल दास बैच के टॉपर बने.
जबकि 8.474 ओजीपीए लाकर नेहा कुमारी सिंह ने दूसरा तथा 8.451 ओजीपीए के साथ निकिता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. डॉ यादव ने बताया कि सभी परीक्षाफल रांची कृषि महावद्यिालय में अध्ययनरत छात्रों के है. अगले वर्ष से कृषि संकाय के अधीन संचालित कांके (रांची), गढ़वा, देवघर एवं गोड्डा स्थित कृषि महावद्यिालयों में अध्ययनरत कुल 230 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी.
Post by : Pritish sahay