रांची (विशेष संवाददाता). बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत फॉरेस्ट्री कॉलेज के चार विद्यार्थियों की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्ट अप प्रतियोगिता सांभ्रम -5.0 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन इंपीरियल स्कूल ऑफ एग्री-बिजनेस, नोएडा द्वारा 13 दिसंबर से खाद्य और कृषि व्यवसाय सम्मेलन में किया गया था.
टीम बिरसाइंस में शामिल बिजू रॉय, सुमित कुमार, लक्ष्मी कुमारी और कल्पना कुमारी ने अपने अभिनव विचार और उत्कृष्ट प्रस्तुति से जजों को प्रभावित किया. प्रतियोगिता में 84 टीमों में से 13 टीमों ने अंतिम चरण में भाग लिया. टीम के विचार को विशेष रूप से स्काईफाई सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के सीइओ और संस्थापक राहुल लखमानी द्वारा सराहा गया. टीम को उत्कृष्टता प्रमाणपत्र और 15,000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रमुख संस्थानों जैसे गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (उत्तराखंड), राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल (हरियाणा), भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नयी दिल्ली और सिंबोसिस विवि के विद्यार्थियों ने भाग लिया. टीम का मार्गदर्शन शिक्षक डॉ एके चक्रवर्ती ने किया. विवि के कुलपति डॉ एससी दुबे, फॉरेस्ट्री कॉलेज के डीन डॉ एमएस मलिक, डीएसडब्ल्यू डॉ बीके अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी है.बीएयू : यंग प्रोफेशनल की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू चार जनवरी को
रांची. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में यंग प्रोफेशनल की नियुक्ति के लिए चार जनवरी 2025 को वाक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है. इस इंटरव्यू में बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, स्वॉयल साइंस, एग्रीकल्चर केमेस्ट्री, एग्रोनॉमी विथ कंप्यूटर नॉलेज योग्यता वाले विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. उम्र सीमा एक अगस्त 2024 तक न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. नियुक्ति छह माह के लिए होगी व प्रतिमाह 25 हजार रुपये मानदेय मिलेंगे. इंटरव्यू दिन के 11 बजे से होगी, लेकिन अभ्यर्थी को सुबह 10 बजे शोध निदेशक कार्यालय भवन में पहुंचना है. चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति बीएयू कांके/जेआरएस दुमका/चियांकी/दारासाई में हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है