14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BAU Online Exam 2020 : बीएयू में ऑनलाइन परीक्षा शुरु, छह कॉलेज के 800 छात्र शामिल

बिरसा कृषि विवि में ऑनलाइन परीक्षा शुरू हो गयी. इसमें कृषि संकाय के छह कॉलेजों के 800 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.

रांची : बिरसा कृषि विवि में अॉनलाइन परीक्षा शुरू हो गयी. इसमें कृषि संकाय के छह कॉलेजों के 800 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा में रांची एग्रीकल्चर कॉलेज कांके, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर गढ़वा, रवींद्र नाथ टैगोर एग्रीकल्चर कॉलेज, देवघर तथा सिदो-कान्हू कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर गोड्डा के कुल 620 छात्र-छात्राओं के अलावा कॉलेज अॉफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, कांके के 80 तथा कॉलेज अॉफ हॉर्टिकल्चर के 100 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं.

सेमेस्टर कैलेंडर के तहत एग्रीकल्चर कॉलेजों के तीन सत्रों तथा हॉर्टिकल्चर व एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कॉलेज के दो सत्रों की ऑनलाइन मिड टर्म परीक्षा केंद्रीयकृत तरीके शुरू की गयी है. एग्रीकल्चर डीन डॉ एमएस यादव ने बताया कि हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग व एग्रीकल्चर कॉलेजों में इंडियन काउंसिल अॉफ एग्रीकल्चरल (आइसीएआर) मॉडल के तहत सेमेस्टर आधारित आवासीय शिक्षा प्रणाली लागू है.

30 मिनट की इस ऑनलाइन मिड टर्म परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जा रहे हैं. प्रति दिन लगभग 16 पेपर के प्रश्न पत्रों को तकनीकी दल द्वारा ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए टीम द्वारा अॉनलाइन निगरानी रखी जा रही है.

परीक्षा का संचालन एसोसिएट डीन डॉ केके झा एवं प्रो डीके रूसिया तथा शिक्षकों में डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ उत्तम कुमार, डॉ सेन गुप्ता, डॉ श्वेता सिंह तथा डॉ स्वाती शबनम द्वारा किया जा रहा है. वहीं धर्मेंद्र रावल एवं जय रावल तकनीकी सेवा दे रहे हैं. डॉ यादव ने बताया कि कॉलेजों की यह परीक्षा 17 सितंबर तक होगी. राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को परीक्षा के दौरान नेटवर्क की समस्या होने पर अतिरिक्त अवसर एवं समय दिये जायेंगे.

एनटीए ने कई परीक्षा की तिथियों में किया परिवर्तन : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने छह सितंबर से शुरू हो रही दिल्ली विवि प्रवेश परीक्षा के मद्देनजर कई परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन कर दिया है. दिल्ली विवि प्रवेश परीक्षा 11 सितंबर तक होगी. इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्लिट्यूट टेस्ट (आइपीएमएटी) व नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट (एनआरटीआइ) की परीक्षा सात सितंबर को होगी.

इन परीक्षा के मद्देनजर आइसीएआर यूजी परीक्षा अब 16, 17 व 22 सितंबर को तथा आइसीएआर पीजी परीक्षा अब 23 सितंबर 2020 को होगी. इसी प्रकार अॉल इंडिया कंपिटीटिव परीक्षा -जेआरएफ/एसआरएफ(पीएचडी) की परीक्षा अब 23 सितंबर को होगी. संशोधित तिथि के साथ एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पूर्व एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.

बीएड की परीक्षा 28 से : रांची विवि में बीएड सेकेंड पार्ट की परीक्षा 28 सितंबर से पांच अक्तूबर तक होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि 28 और 30 सितंबर को 11 से दिन के दो बजे तक परीक्षा होगी. वहीं तीन और पांच अक्तूबर को 11 से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा ली जायेगी.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें