BAU रांची के लिए नये कुलपति की तलाश शुरू, 26 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन, जानें जरूरी योग्यताएं
विद्वान, शैक्षणिक रूचि, प्रशासनिक क्षमता सहित अन्य योग्यता रखनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए सात जुलाई से पोर्टल खोला जायेगा.
बिरसा कृषि विवि के नये कुलपति की तलाश शुरू हो गयी है. राजभवन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वर्तमान कुलपति डॉ ओंकारनाथ सिंह का तीन वर्ष का कार्यकाल 21 सितंबर को समाप्त हो रहा है. राजभवन द्वारा नये कुलपति की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से सात जुलाई (दिन के 11 बजे) से 26 जुलाई 2023 (अपराह्न तीन बजे) तक अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
विद्वान, शैक्षणिक रूचि, प्रशासनिक क्षमता सहित अन्य योग्यता रखनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए सात जुलाई से पोर्टल खोला जायेगा. उम्मीदवार (www.rajbhavanjharkhand.nic.in) पर अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का भी गठन किया गया है.
Also Read: तो क्या बंद हो जाएगा BAU का वेटनरी कॉलेज? VCI की टीम ने दी चेतावनी, जानें क्या है मामला
तीन वर्ष के लिए होती है नियुक्ति
बिरसा कृषि विवि में कुलपति के पद पर नियुक्ति 3 वर्ष के लिए होती है. आवेदन करने वालों के पास प्रोफेसर के तौर पर कम से कम 10 वर्ष तक काम करने का अनुभव होना चाहिए. साथ ही साथ यूजीसी द्वारा निर्धारित अन्य योग्यताएं को भी पूरा करना अनिवार्य है. अभ्यर्थी की उम्र 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए. बता दें कि कुलपति की नियुक्ति के लिए गठित सेलेक्शन कमेटी में गवर्नर नॉमिनी के अलावा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक, यूजीसी के अध्यक्ष व कृषि उत्पादन आयुक्त या कृषि विभाग के सचिव होते हैं. विवि अधिनियम की मानें तो किसी निदेशक या डीन को ही कुलपति का प्रभार दिया जा सकता है. लेकिन उसकी अवधि भी केवल 6 माह की होती है.