11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BAU News : आलू की किस्मों पर बीएयू शोध करेगा : कुलपति

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा है कि बिरसा कृषि विवि आलू की आगत किस्मों के विकास पर शोध करेगा. डॉ दुबे मंगलवार को विवि में कृषि शिक्षा दिवस सह डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे.

रांची (विशेष संवाददाता). बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा है कि झारखंड में आलू की फसल थोड़ा विलंब से तैयार होती है, इसलिए हमें बंगाल पर निर्भर रहना पड़ता है. दूसरे राज्य पर निर्भरता समाप्त करने के लिए अब बिरसा कृषि विवि आलू की आगत किस्मों के विकास पर शोध करेगा. कुलपति डॉ दुबे मंगलवार को विवि में कृषि शिक्षा दिवस सह डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे. कुलपति ने कहा किराज्य में कोल्ड स्टोरेज की संख्या में पर्याप्त वृद्धि करनी होगी. ताकि यहां की फसल भावी जरूरतों के लिए संरक्षित रखी जा सके. नयी सोच वाले मेधावी विद्यार्थी कृषि पाठ्यक्रम में आयेंगे, तभी कृषि क्षेत्र का विकास तेजी से होगा. केवल पैकेज के पीछे भागने के बजाय नयी पीढ़ी को भीड़ से अलग हटकर कुछ करने और अपनी विशिष्ट पहचान बनाने का प्रयास करना चाहिए. कुलपति ने कहा कि यह सुखद पहलू है कि आइआइटी व आइआइएम से पढ़ने वाले बहुत से विद्यार्थी कृषि क्षेत्र से जुड़ रहे हैं और परिदृश्य में बदलाव के लिए काम कर रहे हैं. कुलपति ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के सादा जीवन उच्च विचार, सेवा भाव और वैचारिक समन्वय के आदर्श को आत्मसात करने की आवश्यकता है. विवि पुस्तकालय में राजेंद्र बाबू द्वारा लिखित पुस्तकें रखी जायेंगी. कार्यक्रम को कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा, डीन डॉ एमएस मलिक, डॉ डीके शाही, डीएसडब्ल्यू डॉ बीके अग्रवाल, डॉ बीके झा सहित विवि व संत जोसेफ स्कूल, कांके के विद्यार्थियों ने भी विचार रखे. संचालन शशि सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें