20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरहाबादी के डॉ रामदयाल मुंडा अखड़ा में बीबीसी की बैन डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ का प्रदर्शन

झारखंड जनाधिकार महासभा की ओर से रविवार शाम को टैगोर हिल स्थित डॉ रामदयाल मुंडा अखड़ा में ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ के दोनों एपिसोड का प्रदर्शन किया गया. प्रोजेक्टर के जरिये पर्दे पर यह डॉक्युमेंट्री दिखायी गयी. इस अवसर पर कई एक्टिविस्ट मौजूद थे.

भारत में बैन की जा चुकी बीबीसी की प्रतिबंधित डॉक्युमेंट्री का झारखंड में प्रदर्शन किया गया है. ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ का प्रदर्शन राजधानी रांची के मोरहाबादी में किया गया. मोरहाबादी के टैगोर हिल स्थित डॉ रामदयाल मुंडा अखड़ा में डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग की गयी. स्क्रीनिंग का आयोजन झारखंड जनाधिकार महासभा ने किया था.

प्रोजेक्टर के जरिये पर्दे पर दिखायी गयी डॉक्युमेंट्री

महासभा की ओर से रविवार शाम को टैगोर हिल स्थित डॉ रामदयाल मुंडा अखड़ा में ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ के दोनों एपिसोड का प्रदर्शन किया गया. प्रोजेक्टर के जरिये पर्दे पर यह डॉक्युमेंट्री दिखायी गयी. इस अवसर पर कई एक्टिविस्ट मौजूद थे.

भारत सरकार ने लगा रखा है डॉक्युमेंट्री के प्रदर्शन पर बैन

गौरतलब है कि भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंटरी के प्रदर्शन पर बैन लगा रखा है. सरकार के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी गयी है. बीबीसी ने 17 जनवरी 2023 को इसका पहला और 24 जनवरी 2023 को दूसरा एपिसोड जारी किया था.

Also Read: BBC Documentary पर रूस के विदेश मंत्री का बड़ा बयान, कहा- विवादित डॉक्यूमेंट्री सूचना युद्ध छेड़ने का सबूत

डॉक्युमेंट्री के पहले एपिसोड में मोदी से जुड़ी ये बातें

डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती राजनीतिक करियर, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति और उनकी भूमिका पर चर्चा है. उस समय के राजनयिकों और यूके सरकार की टिप्पणी व एक रिपोर्ट इसमें शामिल है.

दूसरे एपिसोड में हैं ये कंटेंट

दूसरा एपिसोड वर्ष 2019 में उनके फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उनकी प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करता है. इसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने, नये नागरिकता कानून, सरकार की ओर से बनाये गये कई कानूनों का विरोध और इस पर सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया आदि दिखायी गयी है.

Also Read: PM Modi की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर बरसे किरेन रिजिजू, कहा- बीबीसी को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर समझते हैं कुछ लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें