मोरहाबादी के डॉ रामदयाल मुंडा अखड़ा में बीबीसी की बैन डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ का प्रदर्शन
झारखंड जनाधिकार महासभा की ओर से रविवार शाम को टैगोर हिल स्थित डॉ रामदयाल मुंडा अखड़ा में ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ के दोनों एपिसोड का प्रदर्शन किया गया. प्रोजेक्टर के जरिये पर्दे पर यह डॉक्युमेंट्री दिखायी गयी. इस अवसर पर कई एक्टिविस्ट मौजूद थे.
भारत में बैन की जा चुकी बीबीसी की प्रतिबंधित डॉक्युमेंट्री का झारखंड में प्रदर्शन किया गया है. ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ का प्रदर्शन राजधानी रांची के मोरहाबादी में किया गया. मोरहाबादी के टैगोर हिल स्थित डॉ रामदयाल मुंडा अखड़ा में डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग की गयी. स्क्रीनिंग का आयोजन झारखंड जनाधिकार महासभा ने किया था.
प्रोजेक्टर के जरिये पर्दे पर दिखायी गयी डॉक्युमेंट्री
महासभा की ओर से रविवार शाम को टैगोर हिल स्थित डॉ रामदयाल मुंडा अखड़ा में ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ के दोनों एपिसोड का प्रदर्शन किया गया. प्रोजेक्टर के जरिये पर्दे पर यह डॉक्युमेंट्री दिखायी गयी. इस अवसर पर कई एक्टिविस्ट मौजूद थे.
भारत सरकार ने लगा रखा है डॉक्युमेंट्री के प्रदर्शन पर बैन
गौरतलब है कि भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंटरी के प्रदर्शन पर बैन लगा रखा है. सरकार के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी गयी है. बीबीसी ने 17 जनवरी 2023 को इसका पहला और 24 जनवरी 2023 को दूसरा एपिसोड जारी किया था.
डॉक्युमेंट्री के पहले एपिसोड में मोदी से जुड़ी ये बातें
डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती राजनीतिक करियर, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति और उनकी भूमिका पर चर्चा है. उस समय के राजनयिकों और यूके सरकार की टिप्पणी व एक रिपोर्ट इसमें शामिल है.
दूसरे एपिसोड में हैं ये कंटेंट
दूसरा एपिसोड वर्ष 2019 में उनके फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उनकी प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करता है. इसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने, नये नागरिकता कानून, सरकार की ओर से बनाये गये कई कानूनों का विरोध और इस पर सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया आदि दिखायी गयी है.