Cricket : हरियाणा ने मणिपुर को दस विकेट से हराया, आंध्र प्रदेश, केरल व दिल्ली भी जीते

बीसीसीआइ अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी क्रिकेट

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:00 PM

रांची. जेएससीए की मेजबानी में खेले जा रहे बीसीसीआइ अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी क्रिकेट में गुरुवार को हरियाणा ने मणिपुर को आसानी से दस विकेट से हरा दिया. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, केरल और दिल्ली ने भी आसान जीत दर्ज की. मेकन ग्राउंड में खेले गये मैच में मणिपुर की टीम पहले खेलते हुए 20.2 ओवर में 58 रन पर आउट हो गयी. हरियाणा ने मात्र 6 ओवर में बगैर नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया. जेएससीए स्टेडियम में दिल्ली ने सौराष्ट्र को पांच विकेट से हराया. सौराष्ट्र ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 293 रन बनाये. जवाब में दिल्ली ने आयुष दोसेजा (115) एवं मयंक (117) के शतकों की बदौलत आवश्यक रन बना लिये. ओवल मैदान में केरल ने उत्तराखंड को 80 रनों से हराया. केरल ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 309 रन बनाये. केरल की ओर से अक्षय टी ने 118 रनों की पारी खेली. जवाब में उत्तराखंड की टीम 43.2 ओवर में 229 रन ही बना सकी. उषा मार्टिन मैदान में आंध्र प्रदेश ने नगालैंड को सात विकेट से हराया. नागालैंड ने पहले खेलते हुए 46.2 ओर में 159 रन बनाये. जवाब में आंध्र प्रदेश ने 32.1 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बना कर मैच जीत लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version