Cricket : सुपर ओवर में आंध्र प्रदेश ने केरल को हराया

बीसीसीआइ अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 12:02 AM

रांची. बीसीसीआइ अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट में शुक्रवार को हुए रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने केरल को सुपर ओवर में हराया. वहीं, हरियाणा, उत्तराखंड और सौराष्ट्र ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. जेएससीए ओवल में खेले गये मैच में आंध्र प्रदेश और केरल ने 213-213 रन बनाये. इसके बाद सुपर ओवर में केरल ने पहले खेलते हुए दो विकेट पर 11 रन बनाये. जवाब में आंध्र प्रदेश ने पांच गेंद पर 15 रन बना कर मैच जीत लिया. इससे पहले जेएससीए स्टेडियम में दिल्ली ने नौ विकेट पर 312 रन बनाये. मयंक ने 63, अर्पित राणा ने 50, अंकित राजेश कुमार ने 59 और आयुष ने 50 रन बनाये. हरियाणा की ओर से भुवन ने तीन, पीयूष ने दो विकेट लिये. जवाब में हरियाणा ने 37.2 ओवर में छह विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. अर्श रंगा ने 120 रन बनाये. यशोवर्धन ने 60 व सामंत जाखड़ ने 49 रन बनाये. मेकन ग्राउंड में उत्तराखंड में नगालैंड को आठ विकेट से हराया. नगालैंड की टीम 23.5 में मात्र 102 रन ही बना सकी. जवाब में उत्तराखंड ने 17.2 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. शिवांश ने नाबाद 61 व सूर्यवंशी ने नाबाद 27 रन बनाये. उषा मार्टिन मैदान में सौराष्ट्र ने मणिपुर को 144 रन से हराया. सौराष्ट्र में पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 277 रन बनाये. रामदेव ने 54, एच कोटक में 51 व रक्षित मेहता ने 50 रन बनाये. जवाब में मणिपुर की टीम 133 रन ही बना सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version