Cricket : झारखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराया
शिखर मोहन ने चार चौकों की मदद से नाबाद 61 और आर्यन हुड्डा ने चार छक्के व पांच चौकों की मदद से नाबाद 51 बनाये.
रायपुर. शिखर मोहन (21/3 और 61*) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत झारखंड ने यहां खेले गये बीसीसीआइ अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी के एक मैच में अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराया. पहले खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश ने 47 ओवर में 110 रन बनाये. टीम के लिए विप्रो ने 34 और मुगुग ने 35 रन का योगदान किया. झारखंड की ओर से अभिषेक ने 22 और शिखर मोहन ने 21 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये. शमशाद को दो विकेट मिला. जवाब में झारखंड ने बिना कोई विकेट खोये 8.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. शिखर मोहन ने चार चौकों की मदद से नाबाद 61 और आर्यन हुड्डा ने चार छक्के व पांच चौकों की मदद से नाबाद 51 बनाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है